सुकमा: बस्तर के सुकमा में स्कूली बच्चों को ले जा ही पिकअप बेकाबू होकर (Pickup overturned in Sukma) पलट गई. इस हादसे में 12 से ज्यादा स्कूली छात्राएं घायल हो गई है. जबकि तीन छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद मौके पर सीआरपीएफ के जवान पहुंचे और (CRPF jawans carry out relief work) छात्राओं को पिकअप से बाहर निकाला. उसके बाद सीआरपीएफ (CRPF jawans helped school girls) के डॉक्टरों ने छात्राओं का प्राथमिक उपचार किया. फिर सभी गंभीर रूप से घायल तीन छात्राओं को दोरनापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
चिंतागुफा के पास हुआ हादसा
दोरनापाल कन्या छात्रावास (Dornapal Girls Hostel) में सभी छात्राएं पढ़ाई करती हैं. शुक्रवार को सभी छात्राएं सर्दी की छुट्टियों के लिए पिकअप पर सवार होकर अपने घर तेमेलवाड़ा जा रही थी. लेकिन जब पिकअप चिंतागुफा के पास पहुंची तो ड्राइवर (road accident in chintagufa) ने अपना नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद वाहन बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई.
Hit and Run Case Bilaspur: अलाव जलाकर बैठे लोगों पर चढ़ाई कार, एक की मौत 3 गंभीर
सुकमा में परिवहन सुविधाओं की कमी
सुकमा घोर नक्सल प्रभावित इलाका है. यहां सवारी वाहनों की संख्या कम है. ऐसे में मालवाहक पिकअप वाहन के जरिए ही ग्रामीण आवाजाही करते हैं. इस इलाके में पिकअप वाहन ही आवाजाही का एकमात्र सहारा होता है. परिवहन सुविधा नहीं होने से ग्रामीणों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
सीएम बघेल ने सुकमा हादसे पर जताया दुख
सुकमा में हुए हादसे पर सीएम बघेल ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर इस घटना में घायल स्कूली छात्राओं को मदद पहुंचाने का निर्देश कलेक्टर और जिला प्रशासन को दिया है. सीएम ने कलेक्टर को दुर्घटना के कारणों की जांच करने और सभी बच्चों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा एवं अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.