ETV Bharat / state

सुकमा में तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर एसआई और आरक्षकों की हुई मौत, आरोपी फरार - एसआई और आरक्षकों की हुई मौत

सुकमा में भीषण सड़क हादसे (Sukma road accident) में एक एसआई सहित दो पुलिसकर्मियों की मौत हो (SI and constables died) गई.

SI and constables died
एसआई और आरक्षकों की हुई मौत
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 9:27 PM IST

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे(Sukma road accident) में एक एसआई समेत दो पुलिसकर्मीयो की मौत हो(SI and constables died) गई. हादसा सुकमा पुलिस लाइन (Sukma Police Line) के सामने हुआ, जब एक बाइक में सवार होकर सब इंस्पेक्टर, प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक पुलिस लाइन से शहर की ओर आ रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारा. जिससे मौके पर ही एसआई की मौत हो गई जबकि अन्य दो घायलों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

कांग्रेस पार्षद हेमेंद्र गोस्वामी को मुंगेली नगर पालिका का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया

विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

घटना की जानकारी देते हुए सुकमा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसआई अधनासीयूज मिंज अपने बाइक में प्रधान आरक्षक रघुनाथ मरकाम व आरक्षक सोमनाथ मरकाम को लेकर पुलिस लाइन से निकलकर शहर की ओर आ रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटर साइकल के परखच्चे उड़ गए (Road accident in Sukma).

दो पुलिसकर्मियों की इलाज के दौरान हुई मौत (Policemens died during treatment)

पुलिसकर्मी को सिर और पैर में काफी गंभीर चोटें आई. इस हादसे में बाइक सवार एसआई मिंज की मौके पर ही मौत हो गई. दोनो पुलिसकर्मी सोमनाथ मरकाम व प्रधान आरक्षक रघुनाथ मरकाम घायल हो गए. घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को उपचार के लिए जगदलपुर रेफर किया. एक ही हालत गंभीर होने की वजह से उसे रायपुर रेफर कर दिया गये, लेकिन आरक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गई. दूसरी ओर प्रधान आरक्षक की रायपुर ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गयी.

आरोपी की तलाश जारी

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से फरार आरोपी कार चालक की तलाश जारी है.बताया जा रहा है कि कार सुकमा जिले की है. पुलिस फरार कार चालक की तलाश कर रही है. इधर शव का पोस्टमार्टम करने के बाद तीनों ही पुलिसकर्मी के शव को उनके गृह ग्राम भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर अथनासीयूज मिंज की कुछ ही दिन पहले सुकमा में पोस्टिंग हुई थी.

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे(Sukma road accident) में एक एसआई समेत दो पुलिसकर्मीयो की मौत हो(SI and constables died) गई. हादसा सुकमा पुलिस लाइन (Sukma Police Line) के सामने हुआ, जब एक बाइक में सवार होकर सब इंस्पेक्टर, प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक पुलिस लाइन से शहर की ओर आ रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारा. जिससे मौके पर ही एसआई की मौत हो गई जबकि अन्य दो घायलों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

कांग्रेस पार्षद हेमेंद्र गोस्वामी को मुंगेली नगर पालिका का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया

विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

घटना की जानकारी देते हुए सुकमा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसआई अधनासीयूज मिंज अपने बाइक में प्रधान आरक्षक रघुनाथ मरकाम व आरक्षक सोमनाथ मरकाम को लेकर पुलिस लाइन से निकलकर शहर की ओर आ रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटर साइकल के परखच्चे उड़ गए (Road accident in Sukma).

दो पुलिसकर्मियों की इलाज के दौरान हुई मौत (Policemens died during treatment)

पुलिसकर्मी को सिर और पैर में काफी गंभीर चोटें आई. इस हादसे में बाइक सवार एसआई मिंज की मौके पर ही मौत हो गई. दोनो पुलिसकर्मी सोमनाथ मरकाम व प्रधान आरक्षक रघुनाथ मरकाम घायल हो गए. घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को उपचार के लिए जगदलपुर रेफर किया. एक ही हालत गंभीर होने की वजह से उसे रायपुर रेफर कर दिया गये, लेकिन आरक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गई. दूसरी ओर प्रधान आरक्षक की रायपुर ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गयी.

आरोपी की तलाश जारी

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से फरार आरोपी कार चालक की तलाश जारी है.बताया जा रहा है कि कार सुकमा जिले की है. पुलिस फरार कार चालक की तलाश कर रही है. इधर शव का पोस्टमार्टम करने के बाद तीनों ही पुलिसकर्मी के शव को उनके गृह ग्राम भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर अथनासीयूज मिंज की कुछ ही दिन पहले सुकमा में पोस्टिंग हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.