सुकमा: मंगलवार शाम तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश आसपास के इलाकों में कहर बनकर बरसी है. इस आंधी ने कई मकानों के छप्पर उड़ा दिए, तो कई एकड़ में लगी मक्के की फसल बर्बाद कर दी. इस तेज आंधी से बिजली के तार पर पेड़ गिर जाने से इलाके में ब्लैकआउट रहा.
जिला मुख्यालय के कुम्हाररास, पावररास और पुसामीपारा में आंधी से ज्यादा नुकसान हुआ है. आंधी के वक्त लोग घरों में थे, इस आंधी में जान की हानि नहीं हुई है.छप्पर गिरने से लोगों ने घर से बाहर निकलकर जान बचाई.