सुकमा : प्रदेश में भारी बारिश होने से जिले में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. घरों और दुकानों में बारिश का पानी घुस गया है. इसी क्रम में यात्रा कर रहे यात्री भी प्रभावित हो रहे हैं. बाढ़ का पानी आने से सड़क संपर्क टूट गया है. इससे यातायात थम गया है.
Etv भारत आपको ग्राउंड लेवल पर जाकर बाढ़ की स्थिति से अवगत करा रहा है. बाढ़ से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क संपर्क टूटने से यातायात रुक गया है, जिससे यात्रियों को बीच रास्ते पर ही रात गुजारनी पड़ रही है. बताया जा रहा है कि सुकमा से आंध्रप्रदेश और तेलंगाना जाने वाली बसों को जिला मुख्यालय में ही रोक दिया गया है.
यात्रियों को बसों में गुजारनी पड़ रही रात
प्रशासन द्वारा यात्रियों की मदद की बात कही गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा. यात्रियों को बसों में ही रात गुजारनी पड़ रही है और रास्ता साफ होने का इंतजार करना पड़ रहा है. इस स्थिति से न केवल बड़े लोग परेशान हैं बल्कि छोटे बच्चे भी प्रभावित हैं. बताया जा रहा है कि सड़कों पर बारिश का पानी लगातार बढ़ता जा रहा है.