सुकमा: जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में बीती रात दो ग्रामीणों की हत्या की है. पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने ग्रामीणों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए धारदार हथियार से दोनों ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा दिया. मामला चिंतलनार इलाके का है.
नक्सलियों ने अपने नापाक हरकत को अंजाम देते हुए ग्रामीणों की हत्या के बाद घर के बाहर खड़ी बाइक को भी आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं हत्या के बाद नक्सलियों ने मृतक की पत्नी को भी निर्वस्त्र कर डंडे से पिटाई की है.
कुलहाड़ी से कई वार कर मौत के घाट उतारा
एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि 'जिले के चिंतलनार के मुकर्रम के पास पुजारी में बीती रात नक्सलियों ने माड़वी हुर्रा की हत्या कर लाश सड़क किनारे फेंक दिया. इधर तोंगपाल थाना क्षेत्र के कोलमकोंटा में भी कवासी हड़मा को कुलहाड़ी से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया है'.