सुकमा: राजधानी रायपुर में मंगलवार को कांग्रेस ने 27 नगरीय निकाय चुनाव के पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसमें सुकमा जिले के दोरनापल नगर पंचायत के 15 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं.
जिले में सुकमा नगर पालिका समेत कोंटा और दोरनापाल दो नगर पंचायत शामिल है. कांग्रेस ने सुकमा नगर पालिका और दोरनापाल नगर पंचायत के लिए प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर दी है. फिलहाल कोंटा नगर पंचायत के लिए नामों का ऐलान नहीं किया गया है
देखे सूची-
![दोरनापाल नगर पंचायत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5262279_panchayat_dornapal_sukma.jpg)