ETV Bharat / state

सुकमा लाए गए मारे गए दो नक्सली के शव - डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम

गुरुवार को सुकमा में हुए एनकाउंटर में मारे गए दोनों नक्सलियों के शव जिला मुख्यालय लाए गए. दोनों नक्सलियों की पहचान मड़म हिड़मा और सोरी नंदा के रूप में हुई है.

सुकमा एनकाउंटर
सुकमा एनकाउंटर
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 6:35 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 7:43 PM IST

सुकमा : जिले में लगातार सुरक्षाबलों की कार्रवाई से लाल आतंक बैकफुट पर है. गुरुवार को तिम्मापुरम में मुठभेड़ में डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. शुक्रवार को दोनों नक्सलियों के शव जिला मुख्यालय लाए गए. मारे गए नक्सलियों की पहचान एलओएस सदस्य मड़म हिड़मा और सोरी नंदा के रूप में हुई है.

सुकमा लाए गए मारे गए दो नक्सली के शव

नक्सलियों की साजिश को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम
सुकमा में लगातार सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. 10 दिसंबर को एसटीएफ और डीआरजी की टीम सर्चिंग कर रही थी तभी नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भीफायरिंग की. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले.

आईईडी की चपेट में आने से एक जवान हुआ घायल
नक्सलियों के लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एसटीएफ आरक्षक महेश नेताम गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके साथ ही नक्सलियों ने दूसरा आईईडी ब्लास्ट किया, जिसमें एक डीआरजी जवान को मामूली चोट लगी है. इसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने ताबड़तोड़ नक्सलियों पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की फायरिंग के बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर मौके से भाग खड़े हुए

मुठभेड़ स्थल से हथियार बरामद
मुठभेड़ के बाद जवानों की तरफ से घटनास्थल की सर्चिंग की गई, तो मौके से दो नक्सलियों के शव समेत तीन हथियार बरामद हुए. मारे गए दोनों नक्सली जगरगुण्डा, चिंतलनार और चिंतागुफा इलाके में कई घटनाओं में शामिल थे.

सुकमा : जिले में लगातार सुरक्षाबलों की कार्रवाई से लाल आतंक बैकफुट पर है. गुरुवार को तिम्मापुरम में मुठभेड़ में डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. शुक्रवार को दोनों नक्सलियों के शव जिला मुख्यालय लाए गए. मारे गए नक्सलियों की पहचान एलओएस सदस्य मड़म हिड़मा और सोरी नंदा के रूप में हुई है.

सुकमा लाए गए मारे गए दो नक्सली के शव

नक्सलियों की साजिश को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम
सुकमा में लगातार सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. 10 दिसंबर को एसटीएफ और डीआरजी की टीम सर्चिंग कर रही थी तभी नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भीफायरिंग की. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले.

आईईडी की चपेट में आने से एक जवान हुआ घायल
नक्सलियों के लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एसटीएफ आरक्षक महेश नेताम गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके साथ ही नक्सलियों ने दूसरा आईईडी ब्लास्ट किया, जिसमें एक डीआरजी जवान को मामूली चोट लगी है. इसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने ताबड़तोड़ नक्सलियों पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की फायरिंग के बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर मौके से भाग खड़े हुए

मुठभेड़ स्थल से हथियार बरामद
मुठभेड़ के बाद जवानों की तरफ से घटनास्थल की सर्चिंग की गई, तो मौके से दो नक्सलियों के शव समेत तीन हथियार बरामद हुए. मारे गए दोनों नक्सली जगरगुण्डा, चिंतलनार और चिंतागुफा इलाके में कई घटनाओं में शामिल थे.

Intro:तिम्मापुरम के जंगल—नाला के करीब आईईडी का जाल बिछाकर एंबुश में बैठे थे नक्सली, जवाबी कार्रवाई में जवानों ने दो को किया ढेर...

सुकमा. जिले के तिम्मापुरम के जंगल में गुरूवार को हुए मुठभेड़ में डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने दो नक्सलियेां को मार गिरया. शुक्रवार को दोनो नक्सलियों के शव जिला मुख्यालय लाये गये. मारे गये दोनो नक्सलियों की पहचान एलओएस सदस्य मड़म हिड़मा निवासी दारेली और मिलिशिया सदस्य सोड़ी नंदा निवासी फूलनपाड़ के रूप में हुई है.

Body:जंगल—नाला के करीब था नक्सलियों का एंबुश...
माओवादियों की सूचना पर मंगलवार 10 दिसंबर को चिंतागुफा एवं कैंप बुरकापाल से एसटीएम और डीआरजी का संयुक्त बल नक्सल आपरेशन हेतु रवाना किया गया. इस दौरान डीआरजी एवं एसटीएम की पार्टी दिनांक 11 दिंसबर का कुमोरतोंग के जंगल पहाड़ी का सर्च कर रहे थे तभी नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दिया. जवाबी कार्यवाही में पुलिस पार्टी द्वारा फायंरिग किया गया. पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले. तिम्मापुरम के जंगल—नाला के करीब घात लगाये नक्सलियों एक बार फिर जवानों को एंबुश में फंसाने की कोशिश की.

आईईडी की चपेट में आने से एक जवान हुआ घायल...
नक्सलियों द्वारा लगये गये आईईडी की चपेट की चपेट में आने से एसटीएफ आरक्षक महेश नेताम गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी दौरान पीछे चल रही डीआरजी पार्टी के उपर नक्सलियों ने दुबारा आईईडी विस्फोट किया. जिसमें जवाना को मामूली चोट आई. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने कांउटर एंबुश की कार्रवाई की गई. पुलिस पार्टी के बढ़ते दबाव को देख नक्सली घने जंगल व पहाड़ का आड़ लेकर भाग खड़े हुए.

Conclusion:दो शव समेत तीन हथियार व अन्य सामग्री हुई बरामद...
मुठभेड़ के बाद जवानों द्वारा घटनास्थल की सर्चिंग की गई. मौके से दो नक्सलियो के शव सेमत तीन हथियार व नक्सली साामान बरामद किया गया. मारे गये दोनो नक्सली जगरगुण्डा, चिंतलनार और चिंतागुफा इलाके में कई घटनाओं में शामिल थे.

Byte: सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
Last Updated : Dec 13, 2019, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.