ETV Bharat / state

Action on Naxalite in Sukma: सुकमा में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, 5 से 6 नक्सलियों के घायल होने की खबर - पुलिस और नक्सली मुठभेड़

सुकमा से पुलिस और नक्सली मुठभेड़ की खबर सामने आई है. घटना जिले के सकलेर क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां गुरुवार की सुबह 06 बजे CoBRA/STF और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें सुरक्षाबलों की टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को पीछे धकेल दिया है. कार्रवाई में 5 से 6 नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है.

Action on Naxalite in Sukma
सुकमा में नक्सलियों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 9:53 AM IST

Updated : Mar 9, 2023, 10:08 AM IST

सुकमा: बस्तर संभाग के सुकमा जिले में लगातार नक्सली अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं. जिले के अंदरूनी इलाकों में नक्सल गतिविधियां तेज हो चली है. गुरुवार सुबह सर्चिंग पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने बीजीएल और अन्य विस्फोटक सामग्री नक्सलियों की बरामद की है. इस मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है.



यह है पूरी घटना: गुरुवार को सुबह 6:00 सुकमा जिले के किस्टारम थाना क्षेत्र के डब्बामरका पुलिस कैंप से कोबरा 208 और STF की संयुक्त टीम को नक्सल विरोधी अभियान के लिए सकलेर क्षेत्र में रवाना किया गया था. तभी जंगल में मौजूद 7 नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को अपनी ओर आता देख अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की. जवानों के जवाबी कार्यवाही में पांच से छह नक्सली घायल हो गए. जिन्हें सुरक्षाबल के जवानों ने घायल अवस्था में भागते हुए देखा. जिसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए.

यह भी पढ़ें: सुकमा जगरगुंडा नक्सली मुठभेड़ पर नक्सलियों के दावे गलत: बस्तर आईजी सुंदरराज पी

इलाके की सर्चिंग जारी: मुठभेड़ रुकते ही जवानों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी. घटनास्थल से नक्सलियों ने दागे गए बीजीएल और अन्य विस्फोटक भी बरामद किए हैं. साथ ही जवानों ने इलाके को चारों तरफ से घेर रखा है. और इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है. इधर कुछ दिन पहले ही सुकमा जिले के गादीरास इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के बाद जवानों ने जब इलाके में सर्चिंग की. तब सर्चिंग के दौरान नक्सली दंपति को बड़े चट्टानों के पीछे छिपे हुए देखा. जिसके बाद घेराबंदी करके नक्सली दंपति को गिरफ्तार किया. जिनके ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने लाखों रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.

सुकमा: बस्तर संभाग के सुकमा जिले में लगातार नक्सली अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं. जिले के अंदरूनी इलाकों में नक्सल गतिविधियां तेज हो चली है. गुरुवार सुबह सर्चिंग पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने बीजीएल और अन्य विस्फोटक सामग्री नक्सलियों की बरामद की है. इस मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है.



यह है पूरी घटना: गुरुवार को सुबह 6:00 सुकमा जिले के किस्टारम थाना क्षेत्र के डब्बामरका पुलिस कैंप से कोबरा 208 और STF की संयुक्त टीम को नक्सल विरोधी अभियान के लिए सकलेर क्षेत्र में रवाना किया गया था. तभी जंगल में मौजूद 7 नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को अपनी ओर आता देख अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की. जवानों के जवाबी कार्यवाही में पांच से छह नक्सली घायल हो गए. जिन्हें सुरक्षाबल के जवानों ने घायल अवस्था में भागते हुए देखा. जिसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए.

यह भी पढ़ें: सुकमा जगरगुंडा नक्सली मुठभेड़ पर नक्सलियों के दावे गलत: बस्तर आईजी सुंदरराज पी

इलाके की सर्चिंग जारी: मुठभेड़ रुकते ही जवानों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी. घटनास्थल से नक्सलियों ने दागे गए बीजीएल और अन्य विस्फोटक भी बरामद किए हैं. साथ ही जवानों ने इलाके को चारों तरफ से घेर रखा है. और इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है. इधर कुछ दिन पहले ही सुकमा जिले के गादीरास इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के बाद जवानों ने जब इलाके में सर्चिंग की. तब सर्चिंग के दौरान नक्सली दंपति को बड़े चट्टानों के पीछे छिपे हुए देखा. जिसके बाद घेराबंदी करके नक्सली दंपति को गिरफ्तार किया. जिनके ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने लाखों रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.

Last Updated : Mar 9, 2023, 10:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.