सुकमा: एक बार फिर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया है. चिंतागुफा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने 5 किलो IED लगाया था. सीआरपीएफ की सर्चिंग पार्टी को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने साजिश रची थी जिसे सीआरपीएफ ने अपनी मुस्तैदी से नाकाम कर दिया. कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह ने इस खबर की पुष्टि की है.
नक्सलियों ने चिंतागुफा थाना से एक किलोमीटर की दूरी पर तेमेलवाड़ा की तरफ बम लगा रखा था. सर्चिंग पार्टी को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने IED लगा रखी थी. इसके साथ ही सुरक्षाबलों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया.
वहीं CRPF के जवानों ने IED के साथ छड़ के टुकड़े और कोडेक्स वायर भी बरामद किए हैं.