सुकमा: सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर नक्सली संगठन में काम कर रहे 2 सदस्यों ने दोरनापाल थाने में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. नक्सलियों का नाम पोडियम पांडु और हेमला मुया बताया जा रहा है जो कि पिछले 10 सालों से नक्सली संगठन के लिए काम कर रहे थे.
दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
बताया जा रहा है कि पोडियम पांडु और हेमला मुया ने नक्सली क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ के 150 वाहिनी के समक्ष पहुंच कर आत्मसमर्पण करने की इच्छा जाहिर की थी जिसके बाद बटालियन कमांडेमट धर्मेंद्र कुमार और द्वितीय कमान अधिकारी मनीष बमोला के निर्देश पर दोरनापाल एसडीओपी अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी शैलेंद्र नाग समेत कई अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया.
मुख्यधारा से जुड़ने की जताई इच्छा
नक्सलियों ने नक्सली विचारधारा छोड़ कर मुख्यधारा से जुड़ने की इच्छा जाहिर की है. दोनों ही नक्सली कसालपाड़ घटना और मीनपा के जंगलों में पुलिस पार्टी पर गोलीबारी जैसे घटनाओं में शामिल थे. कसालपाड़ घटना में 14 सीआरपीएफ के जवान भी शहीद हुए थे.