सुकमा: शनिवार को हुए नक्सल मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद नक्सल ऑपरेशन में SP की सहायता करने के लिए IPS जितेंद्र शुक्ला की अस्थाई रूप से नियुक्ति की गई है. जितेंद्र शुक्ला वर्तमान में महासमुंद के SP है. बीजापुर में भी नक्सल मोर्चे पर IPS केएल ध्रुव को अस्थाई तौर पर पदस्थ किया गया है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने आदेश जारी कर सुकमा में वर्तमान पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा की नक्सल ऑपरेशन में सहायता करने के लिए IPS जितेंद्र शुक्ला को भेजा गया है. बीजापुर में अस्थाई तौर पर पदस्थ किए गए IPS केएल ध्रुव वर्तमान में सरगुजा में पदस्थ है.