सरगुजा: संघ प्रमुख मोहन भागवत का मंगलवार से दो दिनों को सरगुजा दौरा शुरू हो रहा है. आरएसएस चीफ इस दौरे में संघ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान पथ संचलन का कार्यक्रम भी होगा. बताया जा रहा है कि करीब दस हजार स्वयं सेवकों को संघ प्रमुख संबोधित करेंगे. संघ प्रमुख के सरगुजा दौरे को लेकर आरएसएस ने बड़ी तैयारियां की है. आरएसएस प्रमुख के आगमन पर शहर में 10 हजार स्वयं सेवकों द्वारा पथ संचलन किया जाएगा. सरसंघचालक सरगुजा में पहली बार सीधे कार्यकर्ताओं और सरगुजा के लोगों को सम्बोधित करेंगे. दो दिवसीय प्रवास के दौरान संघ प्रमुख बैठकें लेकर आरएसएस की मजबूती और भविष्य की गतिविधियों को लेकर समीक्षाएं भी करेंगे. Surguja latest news
जशपुर से सरगुजा आएंगे संघ प्रमुख: संघ प्रमुख के आगमन को लेकर आरएसएस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. शहर में जगह जगह सजावट और झंडे लगाने का कार्य चल रहा है. मोहन भागवत का वृहद कार्यक्रम पीजी कॉलेज मैदान में होगा. आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत जशपुर जिले से सड़क मार्ग से मंगलवार की सुबह 11 बजे तक शहर में पहुंच सकते है और उसके बाद वे सुभाषनगर स्थित सरस्वती महाविद्यालय परिसर में विश्राम करेंगे.
सरगुजा में तीन मंच तैयार किए गए: आरएसएस प्रमुख के आगमन पर शहर में विशाल पथसंचलन का आयोजन किया गया है. दस हजार से अधिक स्वयं सेवकों के संभाग भर में एकत्रित होने की उम्मीद जताई जा रही है. पथ संचलन के बाद पीजी कॉलेज मैदान में दोपहर साढ़े तीन बजे से संघ प्रमुख का संबोधन शुरू होगा. जिसे लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई है. पीजी कॉलेज मैदान में एक साथ तीन स्टेज बनाए गए हैं. बीच के मुख्य स्टेज पर सरसंघ चालक मोहन भगवत के साथ प्रांत प्रचारक प्रेम सिदार सहित कुल पांच लोग बैठेंगे जबकि दूसरे मंच पर हिन्दू धर्म से संबंधित सभी समाज प्रमुख और तीसरे मंच पर साधु संत बैठेंगे.
ये भी पढ़ें: जशपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जनजातीय गौरव को बताया धर्म गौरव
मोहन भागवत से पहले भी कई संघ प्रमुख आ चुके हैं सरगुजा: सरगुजा में सरसंघ चालकों के आगमन की बात करें तो यह कोई पहला मौका नहीं है जब आरएसएस के प्रमुख सरगुजा पहुंच रहे है. इसके पहले वर्ष 1967 में गुरूजी के नाम से ख्याति प्राप्त द्वितीय सरसंघ चालक महादेव सदाशिव राव गोलवरकर और वर्ष 2006 में आरएसएस के सरसंघचालक केएस सुदर्शन सरगुजा आ चुके हैं. लेकिन उनका सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हुआ. पूर्व के दोनों सरसंघचालक आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद चले गए थे. यह पहला मौका है जब कोई आरएसएस प्रमुख सरगुजा में अपने स्वयं सेवकों से सीधे मुखातिब होने के साथ ही आम सभा को सम्बोधित करेंगे. यही वजह है कि इस कार्य्रकम में संभाग के साथ ही प्रदेश और पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में स्वयं सेवकों और बड़े राजनेताओं के पहुंचने का अंदाजा लगाया जा रहा है.
चार स्थानों से होगा एक साथ पथ संचलन:आरएसएस प्रमुख के आगमन पर शहर में भव्य पथसंचलन का आयोजन किया गया है. पथ संचलन संभाग से दस हजार स्वयं सेवक शामिल होंगे. ऐसे में सभी जिलों के लिए पथ संचलन हेतु अलग अलग स्थान निर्धारित किया गया है. मंगलवार की दोपहर लगभग 1 बजे से स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश के साथ पथसंचलन करेंगे. कोरिया और सूरजपुर जिले का पथ संचलन पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर. सरगुजा जिले का कला केंद्र मैदान, बलरामपुर जिले का मल्टीपरपज स्कूल परिसर, जशपुर जिले का नारायणी परिसर के पेट्रोल पम्प के समीप से पथ संचलन शुरू होगा जो नगर भ्रमण उपरान्त दोपहर 3 बजे पीजी कॉलेज मैदान में समाप्त होगा. यहां दोपहर 3.30 बजे सरसंघचालक का आगमन होगा और फिर यहां सरसंघचालक प्रणाम. ध्वजारोहण प्रार्थना की जाएगी. कार्यक्रम के दौरान अमृत वचन, सुभाषित, एकलगीत के बाद सरसंघचालक का संबोधन होगा.