सरगुजा : सरगुजा की बात की जाए तो यहां बेरोजगारी भत्ते के लिए लंबी लाइन देखी गई. युवा यहां के रोजगार कार्यालय में पहुंचे और आवेदन की प्रक्रिया को समझा फिर अप्लाई किया. सरगुजा में बेरोजगारी भत्ता के लिये ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हुई. प्रशासन ने इसके लिये बड़ी तैयारी कर रखी है. कई क्लस्टर बनाये गए हैं जहां पर जाकर बेरोजगार युवा फार्म भर सकते हैं.
बेरोजगारी भत्ते के लिए कौन से डॉक्यूमेंट हैं जरूरी: रोजगार अधिकारी ललित पटेल ने बताया कि " www.berojgaribhatta.cg.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसमे मोबाइल नम्बर दर्ज करना जरूरी होगा, मोबाइल नंबर दर्ज करने पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी दर्ज करने पर एक लॉगिन आईडी बन जायेगी फिर, उसका पासवर्ड बन जायेगा. इसके बाद इसमे 7 प्रकार के दस्तावेज अपलोड करने हैं. कैंडिडेट का कलर फोटो, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, 10वीं की अंकसूची, 12वीं की अंकसूची, रोजगार कार्यालय का पंजीयन और आधार कार्ड"
बेरोजगारी भत्ते के लिए ऐसे भरे फॉर्म: ललित पटेल बताते हैं कि " इन चीजों को अपलोड करना है. इसके बाद एक घोषणा पत्र आयेगा, उसको अच्छे से पढ़कर उसमे टिक लगाएं. फिर एक बार दोबारा आवेदन को जांच लें. क्योंकि, इसमे एडिट करने का ऑप्शन नहीं है. इसके बाद सेव कर लें और फिर सबमिट कर दें. सबमिट करने के बाद एक मैसेज आएगा. मैसेज में बताया जाएगा कि आपके दस्तावेज का सत्यापन कहां और कब होगा. उस स्थान पर आप दस्तावेज लेकर जाएंगे तो वहां अधिकारी रहेंगे जो आपके दस्तावेज का सत्यापन कर देंगे. आप इस योजना के लिए क्वॉलिफाई कर रहे हैं या नहीं कर रहे इसकी जानकारी वहां से आपको मिल जाएगी. ये अवेदन आप खुद भी ऑनलाइन भर सकते हैं. या शासकीय क्लस्टर में निशुल्क आवेदन कर सकते हैं"
रोजगार कार्यालय में व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश: सरगुजा कलेक्टर कुन्दन कुमार ने मैनपाट और अम्बिकापुर के क्लस्टर में बेरोजगारी भत्ता आवेदन के सत्यापन दलों के कार्य का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने क्लस्टर में सभी प्रकार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. यहां आए युवाओं ने उन्होंने बात की और क्लस्टर में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बात कही. प्यारे लाल राजवाडे और ऋतु कुजूर के एपलिकेशन का सत्यापन हो गया है.
पहले दिन सरगुजा में आए 80 आवेदन: बेरोजगारी भत्ता आवेदन भरने के पहले दिन एक अप्रैल को जिले के 80 युवाओं ने ऑनलाईन आवेदन भरा. अम्बिकापुर के सुंदरपुर क्लस्टर में सत्यापन दलों ने 2 आवेदकों के आवेदन को योग्य पाया. जिसके फॉर्म को बेरोजगारी भत्ता की स्वीकृति के लिए जनपद ऑफिस में भेजा गया है. बेरोजगारी भत्ते के तहत राज्य में पात्र शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं.