सरगुजा:मैनपाट के सीएमडीसी खदान में मजदूर बिना सेफ्टी किट के काम कर रहे हैं. मजदूरों का आरोप है कि ठेकेदारों ने उन्हें हेलमेट और जूते मुहैया नहीं कराए हैं. इस वजह से मजदूर बगैर किसी सेफ्टी के काम करने को मजबूर हैं. अधिकारियों ने पहले तो इस मामले में चुप्पी साध ली, फिर बाद में मजदूरों को सेफ्टी किट देने के लिए ठेकेदारों को निर्देशित करने की बात कही है.
पढ़ें-सरगुजा: एसईसीएल पर वादाखिलाफी का आरोप लगा मंत्री प्रतिनिधि के साथ ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
मैनपाट के नर्मदापुर CMDC खदान में मजदूर बिना हेलमेट के काम कर रहे हैं.वजह पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्हें जूता,मास्क और हेलमेट नहीं दिया गया है. मजदूरों ने आरोप लगाया कि अधिकारी और ठेकेदारों ने उन्हें अब तक कोई भी सेफ्टी किट नहीं दिया है सभी वर्षों से ऐसे ही काम कर रहे हैं. अधिकारियों से जब इस विषय पर सवाल किया गया तो पहले उन्होंने चुप्पी साध ली. फिर इसके बाद अधिकारियों ने इस अव्यवस्था को दूर करने की बात कही है.अधिकारियों ने ठेकेदारों को मजदूरों की सेफ्टी के लिए आवश्यक उपकरण दिलवाने का आश्वासन दिया है. अधिकारियों का कहना है कि इसे लेकर उन्होंने ठेकेदारों से बात की है. मजदूरों को जल्द सेफ्टी किट मुहैया कराई जाएगी.