सरगुजाः छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री के बेहद करीबी मंत्री अमरजीत भगत जिन्हें नियमो का उलंघन करने की आदत है, कभी ये कोरोना काल मे जन्मदिन मनाकर हजारों की भीड़ एकत्र कर लेते हैं तो अक्सर बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के आयोजनों में दिखाई देते हैं. इस बार तो मंत्री जी ने बेहद साहसिक काम किया है. इस बार ना सिर्फ नियम तोड़े, बल्कि अपनी जान भी जोखिम में डाल दिये हैं.
इनके ओएसडी व अन्य सुरक्षा सलाहकारों (OSD & Security Consultants) को भी शायद मंत्री जी की सुरक्षा का जरा भी ख्याल नहीं आया. मंत्री ने 2 महीने के अंदर 2 बार रक्तदान कर दिया. इसकी जानकारी मंत्री के बेहद करीबी और उनके हर गतिविधियों की खबर मीडिया तक पहुंचाने वाले समर्थक ने अपने फेसबुक पर पोस्ट की है. यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि मंत्री अमरजीत भगत के समर्थक खुद बता रहे हैं. बाकायदा सोशल साइट्स (social sites) पर रक्तदान करते हुऐ मंत्री जी की फोटो अपलोड करते हुए समर्थक लिखते हैं कि मंत्री जी ने रक्तदान (blood donation) किया है.
कल 19 अक्टूबर दिन मंगलवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने हरजत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान का कार्यक्रम रखा था. जहां मंत्री अमरजीत भगत ने रक्तदान किया. इसके ठीक 60 दिन पहले 20 अगस्त को मंत्री अमरजीत भगत की एक और तस्वीर समर्थकों ने यह बताते हुये शेयर की थी कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती (Former Prime Minister Rajiv Gandhi birth anniversary) पर मंत्री अमरजीत ने रक्तदान किया था. 20 अगस्त के पोस्ट को छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस के वेरिफाइड फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया गया था.
हैदराबाद से वापस आ रहे पंडो जनजाति के श्रमिक की बस में मौत
पहले भी गतिविधियों पर उठ चुका है सवाल
अब इस मामले में तीन बातें हो सकती हैं. या तो मंत्री जी ने रक्तदान किया ही नहीं, सिर्फ फोटो खिंचवा ली. या फिर आदतानुसार उन्होंने नियम तोड़ा, या फिर उनमें साइंस को चैलेंज करने की अद्भुत क्षमता है. हालांकि पहले भी कोरोना काल में इन्हें कोरोना प्रूफ मंत्री की संज्ञा मिल चुकी है. क्योंकी बिना मास्क के दिखने के बाद उन्हें कोई अफसोस भी नहीं था कि उन्होंने अपने साथ दूसरों की जान से खिलवाड़ किया है. WHO सहित तमाम संगठनों और स्वास्थ्य विभाग की साफ गाइडलाइंस है कि 3 महीने के अंदर कोई भी रक्दान नहीं कर सकता.
बावजूद, सरगुजा, सीतापुर विधानसभा के विधायक और खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने 60 दिनों में दूसरी बार रक्तदान किया है. 22 जून 1968 में जन्मे अमरजीत भगत जीवन का अर्ध शतक पार कर चुके हैं. उनकी उम्र 53 वर्ष हो चुकी है. ऐसे में नियमों का नहीं तो कम से कम उन्हें अपनी उम्र के हिसाब से सेहत का ख्याल तो रखना ही था.