सक्ती : छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले कांग्रेस हर विधानसभा में संकल्प शिविर का आयोजन कर रही है.जिसके माध्यम से कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर रही है.इसी के साथ चुनाव में एक जुट होकर विरोधियों को हराने के लिए पार्टी के दिग्गज नेता संकल्प भी दिलवा रहे हैं.इसी कड़ी में मंगलवार को सक्ती जिले में संकल्प शिविर का आयोजन किया गया था.इस दौरान टीएस सिंहदेव की जुबान पर एक बार फिर ढाई ढाई साल के फॉर्मूले की बात सामने आई.
कार्यकर्ताओं से मदद मांगने आया हूं : संकल्प शिविर में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अपने भाषण से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चार्ज किया.सिहंदेव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए सहयोग मांगा. टीएस सिंहदेव ने कहा की हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ता ही एक-एक वोटर्स के पास जाते हैं. उनके सुख दुख के भागीदार बनते हैं. हमें जिताने और सरकार बनाने का पूरा श्रेय उन्हीं को जाता है. इसलिए इस बार फिर मैं उनसे सरकार बनाने में मदद मांगने आया हूं. इस दौरान डिप्टी सीएम ने ढाई ढाई साल के फॉर्मूले की भी चर्चा की.
''जब हम फील्ड में काम करते हैं तो कुछ न कुछ कमी रह जाती है.इससे नाराज नहीं होना है.मेरा भी तो नाम चला था मुख्यमंत्री के लिए,ढाई ढाई साल के लिए. सुन सुन के मेरे कान पक गए.अगर मुझे मुख्यमंत्री बनाएंगे तो मुझे खराब लगेगा क्या,मगर नहीं बनाए तो मैं रूठकर घर में तो नहीं बैठ जाऊंगा.'' टीएस सिंहदेव डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
सिंहदेव ने चरणदास महंत की तारीफ की : टीएस सिंहदेव ने सक्ती के संकल्प शिविर में भाषण के दौरान डॉ चरण दास महंत की उपलब्धियां गिनाई.मंच से चरणदास महंत की तारीफ करते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में पहला ऐसा जनप्रतिनिधि देखा है.जिसने तीन-तीन नए जिले बनवाएं. तीन-तीन मेडिकल कॉलेज खुलवाएं. ऐसा जनप्रतिनिधि सक्ती को मिला है.अगर फिर से डॉ चरणदास महंत सक्ती से चुनाव लड़ते हैं तो आपको पूरी ताकत लगाकर इनको जिताना है.
महासमुंद में कांग्रेस का संकल्प शिविर का आयोजन, दीपक बैज बोले समय पर जारी होगी प्रत्याशियों की लिस्ट |
चिरमिरी में कांग्रेस के संकल्प शिविर का आयोजन, कार्यकर्ताओं को दिलाई गई निष्ठा से काम करने की शपथ |
कांग्रेस के संकल्प शिविर में सुबह के नाश्ते पर क्यों मचा घमासान ? |
संकल्प शिविर कार्यक्रम में डिप्टी टीएस सिंहदेव के अलावा विधानसभा अध्यक्ष और सक्ती विधायक डॉ चरणदास महंत, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.