ETV Bharat / state

राजनांदगांव : पूछताछ के लिए लाए गए युवक ने खाया जहर, पुलिस पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

बहुचर्चित शुभम नामदेव हत्याकांड मामले में दिनेश ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जहर खा लिया है.

दिनेश ने खाया जहर
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 10:22 PM IST

राजनांदगांव : शुभम हत्याकांड के मामले में पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए लाए गए युवक ने जहर खा लिया. युवक ने पुलिस पर जबरन मामले में फंसाने का आरोप लगाया है. वहीं मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.

दरअसल, शहर के बहुचर्चित शुभम नामदेव हत्याकांड में लालबाग थाना पुलिस को अब तक सुराग नहीं मिल पाया है. 3 दर्जन से अधिक लोगों से पुलिस इस मामले में पूछताछ कर चुकी है. इसके बावजूद पुलिस को अब तक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है.

मामले में पुलिस शहर के उन आदतन अपराधियों से पूछताछ कर रही है जिनसे किसी तरह का सुराग मिलने की गुंजाइश है. इसी कड़ी में पुलिस ने दिनेश माहेश्वरी को थाने बुलाया था. पूछताछ के बाद दिनेश को छोड़ दिया गया, लेकिन अचानक दिनेश ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जहर खा लिया.

आईसीयू में एडमिट
जहर खाने के बाद दिनेश को अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में एडमिट किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों का कहना है कि, 'जहर सेवन से उसे काफी नुकसान हुआ है. समय रहते उसका इलाज शुरू कर दिया गया है और उसकी हालत खतरे के बाहर है.

दिनेश ने लगाए पुलिस पर आरोप
दिनेश का कहना है कि, 'लालबाग थाने में कार्यरत पुलिसकर्मी उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं, जबकि शुभम नामदेव हत्याकांड से उसका दूर-दूर तक लेना-देना नहीं है, इसके बावजूद पुलिस लगातार हत्या करने का जुर्म कबूल करने का दबाव बना रही है. पुलिस थाने में 12 घंटे तक बैठाए रहती है और हथियारों का डर भी दिखाती है'. दिनेश ने आरोप लगाया है कि, 'अपराध कबूल नहीं करने पर पूरे परिवार को झूठे मामले में फंसाने की धमकी पुलिस द्वारा दी जाती है'.

राजनांदगांव : शुभम हत्याकांड के मामले में पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए लाए गए युवक ने जहर खा लिया. युवक ने पुलिस पर जबरन मामले में फंसाने का आरोप लगाया है. वहीं मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.

दरअसल, शहर के बहुचर्चित शुभम नामदेव हत्याकांड में लालबाग थाना पुलिस को अब तक सुराग नहीं मिल पाया है. 3 दर्जन से अधिक लोगों से पुलिस इस मामले में पूछताछ कर चुकी है. इसके बावजूद पुलिस को अब तक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है.

मामले में पुलिस शहर के उन आदतन अपराधियों से पूछताछ कर रही है जिनसे किसी तरह का सुराग मिलने की गुंजाइश है. इसी कड़ी में पुलिस ने दिनेश माहेश्वरी को थाने बुलाया था. पूछताछ के बाद दिनेश को छोड़ दिया गया, लेकिन अचानक दिनेश ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जहर खा लिया.

आईसीयू में एडमिट
जहर खाने के बाद दिनेश को अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में एडमिट किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों का कहना है कि, 'जहर सेवन से उसे काफी नुकसान हुआ है. समय रहते उसका इलाज शुरू कर दिया गया है और उसकी हालत खतरे के बाहर है.

दिनेश ने लगाए पुलिस पर आरोप
दिनेश का कहना है कि, 'लालबाग थाने में कार्यरत पुलिसकर्मी उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं, जबकि शुभम नामदेव हत्याकांड से उसका दूर-दूर तक लेना-देना नहीं है, इसके बावजूद पुलिस लगातार हत्या करने का जुर्म कबूल करने का दबाव बना रही है. पुलिस थाने में 12 घंटे तक बैठाए रहती है और हथियारों का डर भी दिखाती है'. दिनेश ने आरोप लगाया है कि, 'अपराध कबूल नहीं करने पर पूरे परिवार को झूठे मामले में फंसाने की धमकी पुलिस द्वारा दी जाती है'.

Intro:राजनांदगांव शुभम नामदेव हत्याकांड के मामले में लालबाग पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप लग रहे हैं इस मामले को सुलझाने के लिए लाल बाग थाना पुलिस ने आदतन अपराधी दिनेश माहेश्वरी उर्फ गोलू मारवाड़ी को पूछताछ के लिए थाने तलब किया था इसके बाद महेश्वरी ने शुभम हत्याकांड मामले में उन्हें जबरदस्ती फंसाए जाने का आरोप लगाकर जहर सेवन कर लिया है अब इस मामले पर लाल बाग थाना पुलिस पर प्रताड़ित किए जाने का आरोप लग रहा है पुलिस पर संगीन आरोप लगने के बाद भी इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से साफ बच रही है।


Body:शहर के बहुचर्चित शुभम नामदेव हत्याकांड के मामले में लालबाग थाना पुलिस को अब तक सुराग के तौर पर कुछ भी नहीं मिल पाया है 3 दर्जन से अधिक लोगों से पुलिस इस मामले में पूछताछ कर चुकी है बावजूद इसके पुलिस को अब तक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है इसके चलते पुलिस शहर के उन आदतन अपराधियों से पूछताछ कर रही है जिनसे इस मामले के सुलझाए जाने की गुंजाइश है इसी के चलते पुलिस ने दिनेश महेश्वरी से भी इस मामले में पूछताछ के लिए उन्हें थाने बुलाया गया था पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया इसके बाद अचानक महेश्वरी ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए जहर सेवन कर लिया है।
यह कहना है गोलू महेश्वरी का
इस मामले में जहर सेवन के पश्चात महेश्वरी का कहना है कि लालबाग थाना में कारत पुलिसकर्मी उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं शुभम नामदेव हत्याकांड से उनका दूर-दूर तक लेना देना नहीं है बावजूद इसके वे लगातार दबाव बना रहे हैं। महेश्वरी ने टीआई आशीर्वाद राहटगांवकर मनीष साहू मनीष मिश्रा तुलाराम साहू पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह लोग उन पर लगातार शुभम उपाध्याय की हत्या करने का अपराध कबूल करने को लेकर दबाव बना रहे हैं लगातार थाने में 12 घंटे तक बिठाया जाता है और इसके बाद उन्हें हथियारों के जरिए भी डराया जाता है महेश्वरी ने बताया कि इस मामले में अपराध कबूल नहीं करने पर पूरे परिवार को फंसाने की धमकी दी जा रही है।
आईसीयू में एडमिट
महेश्वरी को जहर सेवन के बाद अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में एडमिट किया गया है जहां उनका उपचार जारी है डॉक्टरों का कहना है कि जहर सेवन से उन्हें काफी नुकसान हुआ है समय रहते उनका इलाज शुरू कर दिया गया है वर्तमान में स्थिति काबू में है।


Conclusion:बहरहाल महेश्वरी की तबीयत में काफी सुधार आया है लेकिन इस मामले को लेकर पुलिस अब पशोपेश की स्थिति में आ चुकी है हालांकि पुलिस मीडिया से अभी कुछ कहने में साफ तौर पर बच रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.