राजनांदगांव : बजरंगपुर नवागांव वार्ड के युवाओं ने स्वच्छता की मिसाल पेश की है. निगमकर्मियों की सुस्ती की वजह से जिस तालाब की सफाई का काम ठप पड़ा था उसे स्थानीय युवाओं ने पूरा किया. करीब एक साल से स्थानीय निवासी तालाब की सफाई के लिए नगर निगम को आवेदन दे रहे थे लेकिन निगम के अधिकारियों से सिर्फ उन्हें आश्वासन मिल रहा था. जिसके बाद युवाओं ने खुद तालाब को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया.
जलकुंभी से मुक्ति
इस जलाशय में मुख्य समस्या जलकुंभी की थी. गंदगी की वजह से पूरे तालाब को जलकुंभी ने ढक दिया था. जिसकी वजह से जलाशय का पानी प्रदूषित हो रहा था. युवाओं ने खुद टोली बनाई और जलकुंभी से तालाब को मुक्ति दिलाई.
पढे़ं : छत्तीसगढ़ में लक्ष्मी पूजा के दूसरे दिन निभाई जाती है ये खास परंपरा
युवाओं की मुहिम को सलाम
युवाओं को एकजुट करने के पीछे वार्ड के युवा राजा तिवारी का हाथ रहा. राजा ने युवाओं को सफाई के लिए प्रेरित किया. राजा की इस मुहिम को इलाके के युवकों का साथ मिला जिसके बाद सभी की मेहनत से यह गंदा तालाब स्वच्छ हो गया. इस अभियान के संबंध में राजा तिवारी का कहना है कि, उसने लगातार पार्षद और निगम अधिकारियों से तालाब को साफ करने की मांग की थी लेकिन किसी ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद उन्होंने खुद तालाब साफ करने की ठानी. इस पहल से निगमकर्मियों को युवाओं ने एक सीख दी है कि इच्छाशक्ति अगर हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है. जिले के लोग युवाओं के इस पहल की तारीफ कर रहे हैं.