ETV Bharat / state

युवाओं ने निगम को दिखाया आईना, खुद साफ-सफाई का उठाया बीड़ा - राजनांदगांव निगम लापरवाह

कई बार शिकायत के बाद भी जब नगर निगम ने साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया तो युवाओं ने खुद स्वच्छता का बीड़ा उठाया और गंदे तालाब की सफाई का काम किया.

युवाओं ने निगम को दिखाया आईना, खुद की साफ सफाई
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 7:25 AM IST

राजनांदगांव : बजरंगपुर नवागांव वार्ड के युवाओं ने स्वच्छता की मिसाल पेश की है. निगमकर्मियों की सुस्ती की वजह से जिस तालाब की सफाई का काम ठप पड़ा था उसे स्थानीय युवाओं ने पूरा किया. करीब एक साल से स्थानीय निवासी तालाब की सफाई के लिए नगर निगम को आवेदन दे रहे थे लेकिन निगम के अधिकारियों से सिर्फ उन्हें आश्वासन मिल रहा था. जिसके बाद युवाओं ने खुद तालाब को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया.

युवाओं ने निगम को दिखाया आईना, खुद की साफ सफाई

जलकुंभी से मुक्ति
इस जलाशय में मुख्य समस्या जलकुंभी की थी. गंदगी की वजह से पूरे तालाब को जलकुंभी ने ढक दिया था. जिसकी वजह से जलाशय का पानी प्रदूषित हो रहा था. युवाओं ने खुद टोली बनाई और जलकुंभी से तालाब को मुक्ति दिलाई.

पढे़ं : छत्तीसगढ़ में लक्ष्मी पूजा के दूसरे दिन निभाई जाती है ये खास परंपरा

युवाओं की मुहिम को सलाम
युवाओं को एकजुट करने के पीछे वार्ड के युवा राजा तिवारी का हाथ रहा. राजा ने युवाओं को सफाई के लिए प्रेरित किया. राजा की इस मुहिम को इलाके के युवकों का साथ मिला जिसके बाद सभी की मेहनत से यह गंदा तालाब स्वच्छ हो गया. इस अभियान के संबंध में राजा तिवारी का कहना है कि, उसने लगातार पार्षद और निगम अधिकारियों से तालाब को साफ करने की मांग की थी लेकिन किसी ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद उन्होंने खुद तालाब साफ करने की ठानी. इस पहल से निगमकर्मियों को युवाओं ने एक सीख दी है कि इच्छाशक्ति अगर हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है. जिले के लोग युवाओं के इस पहल की तारीफ कर रहे हैं.

राजनांदगांव : बजरंगपुर नवागांव वार्ड के युवाओं ने स्वच्छता की मिसाल पेश की है. निगमकर्मियों की सुस्ती की वजह से जिस तालाब की सफाई का काम ठप पड़ा था उसे स्थानीय युवाओं ने पूरा किया. करीब एक साल से स्थानीय निवासी तालाब की सफाई के लिए नगर निगम को आवेदन दे रहे थे लेकिन निगम के अधिकारियों से सिर्फ उन्हें आश्वासन मिल रहा था. जिसके बाद युवाओं ने खुद तालाब को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया.

युवाओं ने निगम को दिखाया आईना, खुद की साफ सफाई

जलकुंभी से मुक्ति
इस जलाशय में मुख्य समस्या जलकुंभी की थी. गंदगी की वजह से पूरे तालाब को जलकुंभी ने ढक दिया था. जिसकी वजह से जलाशय का पानी प्रदूषित हो रहा था. युवाओं ने खुद टोली बनाई और जलकुंभी से तालाब को मुक्ति दिलाई.

पढे़ं : छत्तीसगढ़ में लक्ष्मी पूजा के दूसरे दिन निभाई जाती है ये खास परंपरा

युवाओं की मुहिम को सलाम
युवाओं को एकजुट करने के पीछे वार्ड के युवा राजा तिवारी का हाथ रहा. राजा ने युवाओं को सफाई के लिए प्रेरित किया. राजा की इस मुहिम को इलाके के युवकों का साथ मिला जिसके बाद सभी की मेहनत से यह गंदा तालाब स्वच्छ हो गया. इस अभियान के संबंध में राजा तिवारी का कहना है कि, उसने लगातार पार्षद और निगम अधिकारियों से तालाब को साफ करने की मांग की थी लेकिन किसी ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद उन्होंने खुद तालाब साफ करने की ठानी. इस पहल से निगमकर्मियों को युवाओं ने एक सीख दी है कि इच्छाशक्ति अगर हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है. जिले के लोग युवाओं के इस पहल की तारीफ कर रहे हैं.

Intro:राजनांदगांव शहर के बजरंगपुर नवागांव वार्ड के युवाओं ने नगर निगम के मुंह पर करारा तमाचा जड़ दिया है तकरीबन 1 साल से शिकायत करते थक चुके युवाओं ने अपने वार्ड के निस्तारी तालाब की खुद ही सफाई की है और तालाब को पूरी तरीके से जलकुंभी उसे मुक्त कर दिया है युवाओं ने नगर निगम के लापरवाह कार्यशैली को देखते हुए एकजुट होकर तालाब की सफाई का बीड़ा उठाया और इस काम को अंजाम दिया है।

Body:दरअसल, शहर के नवागांव बजरंगपुर वार्ड क्रमांक एक में शीतला माता तालाब सालों से जलकुंभी उसे पढ़ चुका था तकरीबन साढ़े चार हजार की आबादी के लिए यह तालाब एकमात्र निस्तारी का साधन है वार्ड के लोग नगर निगम से इसकी सफाई के लिए लगातार गुहार लगा रहे थे तकरीबन 1 साल तक आवेदन निवेदन का सिलसिला चलता रहा अंततः वार्ड वासियों के हाथ में निराशा ही लगी इसके चलते वार्ड के युवाओं ने तालाब को जलकुंभी से मुक्त करने का बीड़ा उठाया और आज पूरे शीतला माता तालाब की सफाई कर दी है युवाओं की टोली तालाब के चारों ओर पहले खरपतवार जलकुंभी और गंदगी को अपने हाथों से साफ किया है अब तालाब का स्वरूप ही देखने लायक है।

Conclusion:युवाओं को किया एकजुट और उठाया जिम्मा
युवाओं को एकजुट करने के पीछे वार्ड के युवा राजा तिवारी का हाथ रहा इस शख्स ने नगर निगम की कार्यशैली को देखते हुए युवाओं को सफाई के लिए प्रेरित किया और टोली बनाकर तालाब की सफाई की करने उतर गए देखते ही देखते तलाब पूरी तरीके से साफ हो गया इस अभियान के संबंध में राजा तिवारी का कहना है कि वह लगातार पार्षद से लेकर के निगम अधिकारियों तक इस समस्या के संबंध में बता चुके थे बावजूद इसके अधिकारियों ने इसका हल नहीं निकाला थक हार कर युवाओं में जोश भर कर इस काम को करने की ठानी और सफल भी हुए।

Bite राजा तिवारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.