राजनांदगांव: गर्मी के दिनों में वैसे भी पानी की समस्या रहती है. सुबह नल आने के समय में ही बिजली सप्लाई बंद कर दी जाए तो लोगों पर क्या बीतेगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता हैं. राजनांदगांव में मंगलवार से सुबह पानी सप्लाई के दौरान आधा घंटा बिजली बंद होने की सूचना पर आक्रोशित लोग बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे और बिजली सप्लाई बंद ना करने को लेकर ज्ञापन सौंपा.
सुबह नल खुलने के समय बिजली बंद का विरोध: सुबह-सुबह पानी सप्लाई के दौरान जिले में बिजली व्यवस्था बंद किए जाने पर भाजपा ने विरोध किया. इसे लेकर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचे और विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर को ज्ञापन सौंपा.नाराज लोगों का कहना है कि गर्मी के दिनों में पानी सप्लाई बाधित तक निगम जानबूझकर लोगों को परेशान करना चाहता है. इसके खिलाफ हम आवाज उठाएंगे. भाजपाइयों ने चेतावनी दी है कि शहर के किसी भी क्षेत्र में सुबह पानी सप्लाई के दौरान बिजली बंद होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा. इसके साथ ही पानी की कमी वाले इलाकों में पानी टैंकरों से सप्लाई करने की मांग की.
यह भी पढ़ें:
- Korba News: टांगी मारकर युवक की नृशंस हत्या, जान बचाने बच्चों को लेकर कोने में दुबकी रही पत्नी
- नारायणपुर में शराब तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपी कांग्रेस नेता का करीबी
- Raipur News: 15 साल काम करने वाले कर्मचारियों ने दुकान मालिक को दिया ये तोहफा
आम जनता को परेशान कर रही निगम: आम जनता को पानी की आपूर्ति की जिम्मेदारी राजनांदगांव नगर निगम की है. इसके लिए निगम को नलों का फोर्स बढ़ाना चाहिए या फिर बस्तियों में जहां पानी की कमी है, वहां टैंकरों से सप्लाई करनी चाहिए.