ETV Bharat / state

Rajnandgaon news: जलाशय का गेट सालों से टूटा, जेसीसीजे के साथ ग्रामीणों ने बोला हल्ला - डोंगरगढ़ खैरागढ़ मुख्य मार्ग

ड़ोंगरगढ़ में जलाशय का गेट टूट जाने की वजह से ग्रामीणों को जल संकट से जूझना पड़ रहा है. सालों से जलाशय का गेट टूटा हुआ है. प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने हल्लाबोल दिया है. जेसीसीजे ने ग्रामीणों के इस आंदोलन का समर्थन दिया है.

villagers protest to repair Reservoir gate
ग्रामीणों का हल्लाबोल प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 6:06 PM IST

तहसील कार्यालय में ग्रामीणों का हल्लाबोल

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ के देवकट्टा गांव में स्थित जलाशय का गेट पिछले कई सालों से टूटा हुआ है, जिस वजह से आसपास के ग्रामीण और किसान काफी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. आलम यह है कि शासन प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बाद भी इस दिशा में कोई भी पहल नहीं की गई है. भीषण गर्मी में जल संकट से जूझ रहे ग्रामीण मंगलवार को बड़ी संख्या में डोंगरगढ़ तहसील कार्यालय पहुंचे. जेसीसीजे के बैनर तले यह उग्र प्रदर्शन किया गया.


प्रदर्शन में हाई वोल्टेज ड्रामा: जेसीसीजे के बैनर तले मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान काफी हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला. सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी आखिर तक ग्रामीणों के सामने आने से बचते रहे. जबकि गुस्साए ग्रामीण भी लगातार अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे, जिसके बाद सिंचाई विभाग के इंजीनियर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को 1 सप्ताह के भीतर बांध के गेट को ठीक कराने का आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन खत्म किया.

ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी: आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन तो समाप्त कर दिया. लेकिन उन्होंने यह चेतावनी भी दी है कि अगर इस बार भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाता है, तो वे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और डोंगरगढ़ खैरागढ़ मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर उग्र प्रदर्शन करेंगे.

ग्रामीण हो रहे परेशान: ग्रामीण सतीश कंवर ने बताया कि "इस बांध का निर्माण 1976 में हुआ था. बांध के गेट के क्षतिग्रस्त होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शासन 7 करोड़ 2 लाख की स्वीकृति चार महीने पहले ही कर चुकी है. काम का टेंडर भी हो चुका है, जिसके बाद भी अब तक ठेकेदार ने काम शुरु नहीं किया है. मामले की शिकायत ग्रामीणों ने पिछले दिनों स्थानीय विधायक से भी की गई थी. लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. जिससे आक्रोशित ग्रामीण आज डोंगरगढ़ तहसील कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया."

Kanker News: कांकेर में जल संकट पर प्रशासन के खिलाफ दो वार्ड के लोग हुए लामबंद , रखी ये मांगें
MCB News: बीजेपी ने किया नगर निगम चिरमिरी का घेराव, सड़क और पानी के लिए बोला हल्ला
Surguja News : सिर में मटकी लेकर बीजेपी पार्षदों ने घेरा निगम दफ्तर, सौ करोड़ का अमृत मिशन फेल

बड़ी संख्या में ग्रामीण आज प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने मामले का जल्द निराकरण करने की मांग की. ग्रामीणों के इस दौरान आंदोलन को जेसीसीजे ने भी समर्थन दिया.

तहसील कार्यालय में ग्रामीणों का हल्लाबोल

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ के देवकट्टा गांव में स्थित जलाशय का गेट पिछले कई सालों से टूटा हुआ है, जिस वजह से आसपास के ग्रामीण और किसान काफी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. आलम यह है कि शासन प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बाद भी इस दिशा में कोई भी पहल नहीं की गई है. भीषण गर्मी में जल संकट से जूझ रहे ग्रामीण मंगलवार को बड़ी संख्या में डोंगरगढ़ तहसील कार्यालय पहुंचे. जेसीसीजे के बैनर तले यह उग्र प्रदर्शन किया गया.


प्रदर्शन में हाई वोल्टेज ड्रामा: जेसीसीजे के बैनर तले मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान काफी हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला. सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी आखिर तक ग्रामीणों के सामने आने से बचते रहे. जबकि गुस्साए ग्रामीण भी लगातार अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे, जिसके बाद सिंचाई विभाग के इंजीनियर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को 1 सप्ताह के भीतर बांध के गेट को ठीक कराने का आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन खत्म किया.

ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी: आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन तो समाप्त कर दिया. लेकिन उन्होंने यह चेतावनी भी दी है कि अगर इस बार भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाता है, तो वे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और डोंगरगढ़ खैरागढ़ मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर उग्र प्रदर्शन करेंगे.

ग्रामीण हो रहे परेशान: ग्रामीण सतीश कंवर ने बताया कि "इस बांध का निर्माण 1976 में हुआ था. बांध के गेट के क्षतिग्रस्त होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शासन 7 करोड़ 2 लाख की स्वीकृति चार महीने पहले ही कर चुकी है. काम का टेंडर भी हो चुका है, जिसके बाद भी अब तक ठेकेदार ने काम शुरु नहीं किया है. मामले की शिकायत ग्रामीणों ने पिछले दिनों स्थानीय विधायक से भी की गई थी. लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. जिससे आक्रोशित ग्रामीण आज डोंगरगढ़ तहसील कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया."

Kanker News: कांकेर में जल संकट पर प्रशासन के खिलाफ दो वार्ड के लोग हुए लामबंद , रखी ये मांगें
MCB News: बीजेपी ने किया नगर निगम चिरमिरी का घेराव, सड़क और पानी के लिए बोला हल्ला
Surguja News : सिर में मटकी लेकर बीजेपी पार्षदों ने घेरा निगम दफ्तर, सौ करोड़ का अमृत मिशन फेल

बड़ी संख्या में ग्रामीण आज प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने मामले का जल्द निराकरण करने की मांग की. ग्रामीणों के इस दौरान आंदोलन को जेसीसीजे ने भी समर्थन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.