ETV Bharat / state

कलेक्टर के बदलते ही महापौर ने बदला सब्जी बाजार का स्थान, लंबे समय से चल रहा था विवाद - कलेक्टर और महापौर में विवाद

राजनांदगांव के पूर्व कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के ट्रांसफर के बाद राजनांदगांव की महापौर हेमा देखमुख ने गोल बाजार में सब्जी पसरा लगाने वाले लोगों को फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट करने का फैसला लिया है. इसे लेकर पूर्व में कलेक्टर और महापौर के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था.

Vegetable market will be installed under flyover
फ्लाईओवर के नीचे लगेगी सब्जी बाजार
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 5:33 PM IST

राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहर के सब्जी बाजार को कुछ दिनों पहले शिफ्ट किया गया था. अलग-अलग जगहों पर शिफ्ट करने के लिए पूर्व कलेक्टर ने गोल बाजार में कई बदलाव किए थे, लेकिन अब कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य का तबादला होने के बाद नगर निगम ने व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है.

Vegetable market will be installed under flyover
फ्लाईओवर के नीचे लगेगा सब्जी बाजार

राजनांदगांव नगर निगम के महापौर हेमा देशमुख के मुताबिक गोल बाजार में सब्जी पसरा लगाने वाले लोगों को फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट करने के लिए जगह का चयन कर लिया गया है.

फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट करने की तैयारी पूरी

गोल बाजार के सब्जी व्यापारियों को फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट करने के लिए पूर्व कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य और महापौर हेमा देशमुख के बीच रार चल रही थी. संक्रमण को रोकने के लिए सब्जी पसरा व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से अलग-अलग जगह शिफ्ट किया गया था, लेकिन अब महापौर ने फ्लाईओवर के नीचे सब्जी पसरा व्यापारियों को शिफ्ट करने की पूरी तैयारी कर ली है.

नगर निगम प्रशासन ने कराई मार्किंग

नगर निगम के राजस्व अमले ने फ्लाईओवर के नीचे मार्किंग का काम शुरू कर दिया है. सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से सब्जी पचरा व्यापारियों को यहां पर शिफ्ट किया जाएगा. फ्लाईओवर के नीचे तकरीबन 60 से 70 सब्जी व्यापारी आ सकते हैं, इस कारण नगर निगम ने मार्किंग कर सब्जी व्यापारियों को पसरा देने की तैयारी कर ली है.

अधिक भीड़ के कारण लिया फैसला

शहर के गोल बाजार में सब्जी पसरा व्यापारी लंबे समय से व्यापार कर रहे हैं, लेकिन यहां पर भीड़ लगी रहती है. इसकी वजह से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बना रहेगा. इस कारण नगर निगम ने फ्लाईओवर के नीचे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अलग-अलग जगह पर सब्जी व्यापारियों को शिफ्ट करने की तैयारी कर ली है.

कलेक्टर और महापौर के बीच हुई थी तकरार

सब्जी बेचने वाले व्यापारियों को फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट करने को लेकर कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य और महापौर हेमा देशमुख के बीच लंबे समय तक तकरार चलती रही. इस बीच कलेक्टर मौर्य ने फ्लाईओवर के नीचे सब्जी पसरा लगाने वाले व्यापारियों को हटवा दिया था. इस बात से महापौर हेमा देशमुख काफी नाराज भी थी, लेकिन उनका तबादला होने के बाद महापौर ने अपनी पुरानी प्लानिंग के तहत फ्लाईओवर के नीचे सब्जी पसरा व्यापारियों को शिफ्ट करने की पूरी तैयारी कर ली है.

लोगों की सुरक्षा का रखा ध्यान

इस मामले में नगर निगम महापौर हेमा देशमुख का कहना है कि शहर के लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए गोल बाजार के सब्जी व्यापारियों को अलग-अलग और सुरक्षित स्थान में शिफ्ट करना जरूरी था. यह आम लोगों की सुरक्षा के लिए लिया गया फैसला है.

राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहर के सब्जी बाजार को कुछ दिनों पहले शिफ्ट किया गया था. अलग-अलग जगहों पर शिफ्ट करने के लिए पूर्व कलेक्टर ने गोल बाजार में कई बदलाव किए थे, लेकिन अब कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य का तबादला होने के बाद नगर निगम ने व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है.

Vegetable market will be installed under flyover
फ्लाईओवर के नीचे लगेगा सब्जी बाजार

राजनांदगांव नगर निगम के महापौर हेमा देशमुख के मुताबिक गोल बाजार में सब्जी पसरा लगाने वाले लोगों को फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट करने के लिए जगह का चयन कर लिया गया है.

फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट करने की तैयारी पूरी

गोल बाजार के सब्जी व्यापारियों को फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट करने के लिए पूर्व कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य और महापौर हेमा देशमुख के बीच रार चल रही थी. संक्रमण को रोकने के लिए सब्जी पसरा व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से अलग-अलग जगह शिफ्ट किया गया था, लेकिन अब महापौर ने फ्लाईओवर के नीचे सब्जी पसरा व्यापारियों को शिफ्ट करने की पूरी तैयारी कर ली है.

नगर निगम प्रशासन ने कराई मार्किंग

नगर निगम के राजस्व अमले ने फ्लाईओवर के नीचे मार्किंग का काम शुरू कर दिया है. सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से सब्जी पचरा व्यापारियों को यहां पर शिफ्ट किया जाएगा. फ्लाईओवर के नीचे तकरीबन 60 से 70 सब्जी व्यापारी आ सकते हैं, इस कारण नगर निगम ने मार्किंग कर सब्जी व्यापारियों को पसरा देने की तैयारी कर ली है.

अधिक भीड़ के कारण लिया फैसला

शहर के गोल बाजार में सब्जी पसरा व्यापारी लंबे समय से व्यापार कर रहे हैं, लेकिन यहां पर भीड़ लगी रहती है. इसकी वजह से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बना रहेगा. इस कारण नगर निगम ने फ्लाईओवर के नीचे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अलग-अलग जगह पर सब्जी व्यापारियों को शिफ्ट करने की तैयारी कर ली है.

कलेक्टर और महापौर के बीच हुई थी तकरार

सब्जी बेचने वाले व्यापारियों को फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट करने को लेकर कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य और महापौर हेमा देशमुख के बीच लंबे समय तक तकरार चलती रही. इस बीच कलेक्टर मौर्य ने फ्लाईओवर के नीचे सब्जी पसरा लगाने वाले व्यापारियों को हटवा दिया था. इस बात से महापौर हेमा देशमुख काफी नाराज भी थी, लेकिन उनका तबादला होने के बाद महापौर ने अपनी पुरानी प्लानिंग के तहत फ्लाईओवर के नीचे सब्जी पसरा व्यापारियों को शिफ्ट करने की पूरी तैयारी कर ली है.

लोगों की सुरक्षा का रखा ध्यान

इस मामले में नगर निगम महापौर हेमा देशमुख का कहना है कि शहर के लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए गोल बाजार के सब्जी व्यापारियों को अलग-अलग और सुरक्षित स्थान में शिफ्ट करना जरूरी था. यह आम लोगों की सुरक्षा के लिए लिया गया फैसला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.