ETV Bharat / state

राजनांदगांव: दो विधायकों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया एक महीने का वेतन - Setting up of epidemic prevention control room

खुज्जी विधायक छन्नी साहू और खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह ने अपने 1 महीने का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने की घोषणा की है. उनका कहना है कि इससे जरूरतमंदों को मदद मिल सकेगी.

two-mla-gave-one-month-salary-in-chief-minister-relief-fund
मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया एक माह का वेतन
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 8:52 PM IST

राजनांदगांव: शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से अब जनप्रतिनिधियों ने भी इस आपदा के समय मदद की पेशकश की है. जिले के दो विधायकों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 माह का वेतन दिए जाने की घोषणा की है. खुज्जी विधायक छन्नी साहू और खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह ने अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने की घोषणा की है. दोनों ही विधायकों का कहना है कि 'आपदा के इस समय में लोगों को सबसे ज्यादा मदद की जरूरत है. ऐसी स्थिति में वे जिले के लोगों के साथ हैं'.

two MLA gave one month salary in Chief Minister Relief Fund
1 माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया

बता दें कि 'लगातार राजनांदगांव शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के संकेत मिल रहे हैं. शहर के भरका पारा में पहला पॉजिटिव केस मिलने के बाद कई तरह की लापरवाही का खुलासा हुआ है. इससे शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक होने को लेकर के स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है. ऐसी स्थिति में जिले के दो विधायक ने इस मामले को देखते हुए अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए जाने का फैसला लिया है.

महामारी रोकथाम कंट्रोल रूम की स्थापना
साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए जिला मुख्यालय राजनांदगांव में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. जिसका टेलीफोन नंबर 07744-226315 है. अपर कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से कंट्रोल रूम के संचालन के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. निर्वाचन राजनांदगांव के सहायक ग्रेड-3 शेख आबिद कुरैशी ( फोन नंबर-73541-14143) और जिला कार्यालय राजनांदगांव के भृत्य रामगिर गोस्वामी (फोन नंबर- 91319-13648) की ड्यूटी सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाई गई है.

two MLA gave one month salary in Chief Minister Relief Fund
प्रशासन की अपील

इसी तरह निर्वाचन राजनांदगांव के सहायक ग्रेड-3 मनोज बोपचे (फोन नंबर- 94241-15731) और जिला कार्यालय राजनांदगांव के भृत्य दीप कुमार गुप्ता (फोन नंबर 91317-96474) की ड्यूटी दोपहर 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक लगाई गई है.

राजनांदगांव: शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से अब जनप्रतिनिधियों ने भी इस आपदा के समय मदद की पेशकश की है. जिले के दो विधायकों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 माह का वेतन दिए जाने की घोषणा की है. खुज्जी विधायक छन्नी साहू और खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह ने अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने की घोषणा की है. दोनों ही विधायकों का कहना है कि 'आपदा के इस समय में लोगों को सबसे ज्यादा मदद की जरूरत है. ऐसी स्थिति में वे जिले के लोगों के साथ हैं'.

two MLA gave one month salary in Chief Minister Relief Fund
1 माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया

बता दें कि 'लगातार राजनांदगांव शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के संकेत मिल रहे हैं. शहर के भरका पारा में पहला पॉजिटिव केस मिलने के बाद कई तरह की लापरवाही का खुलासा हुआ है. इससे शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक होने को लेकर के स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है. ऐसी स्थिति में जिले के दो विधायक ने इस मामले को देखते हुए अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए जाने का फैसला लिया है.

महामारी रोकथाम कंट्रोल रूम की स्थापना
साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए जिला मुख्यालय राजनांदगांव में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. जिसका टेलीफोन नंबर 07744-226315 है. अपर कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से कंट्रोल रूम के संचालन के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. निर्वाचन राजनांदगांव के सहायक ग्रेड-3 शेख आबिद कुरैशी ( फोन नंबर-73541-14143) और जिला कार्यालय राजनांदगांव के भृत्य रामगिर गोस्वामी (फोन नंबर- 91319-13648) की ड्यूटी सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाई गई है.

two MLA gave one month salary in Chief Minister Relief Fund
प्रशासन की अपील

इसी तरह निर्वाचन राजनांदगांव के सहायक ग्रेड-3 मनोज बोपचे (फोन नंबर- 94241-15731) और जिला कार्यालय राजनांदगांव के भृत्य दीप कुमार गुप्ता (फोन नंबर 91317-96474) की ड्यूटी दोपहर 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक लगाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.