राजनांदगांव/खैरागढ़: निजामुद्दीन के तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों की सूची जारी की गई है. इसमें शहर के 2 युवकों का नाम हैं. हैरानी की बात यह है कि ये दोनों ही युवक जमात में शामिल नहीं हुए थे. सूची में शामिल एक युवक हिंदू है, जो अपने परिवार के साथ दिल्ली से होते हुए वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए गया हुआ था और 21 मार्च को ही शहर लौट आया था.
वहीं इस लिस्ट में शामिल दूसरा युवक 13 मार्च को अजमेर शरीफ गया हुआ था और 18 को ही लौट आया था.दोनों ही युवक को 14 दिनों के होम आइसोलेशन में रखा गया है. प्रशासन ने जमात में शामिल अन्य लोगों को पहले ही आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए थे.