ETV Bharat / state

EX CM Raman Singh के भांजे सहित 10 पर FIR, भाजपा का आरोप शासन के दबाव में पुलिस ने बनाया झूठा केस - District Panchayat Vice President Vikrant Singh

राजनांदगांद के खैरागढ़ नगर पालिका परिषद (Khairagarh Municipal Council) मतगणना केंद्रों में तोड़फोड़ और हंगामा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने दो FIR दर्ज की है. रमन सिंह के भांजे और जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह (District Panchayat Vice President Vikrant Singh) सहित 10 कार्यकर्ताओं पर तोड़फोड़ का आरोप है.

District Panchayat Vice President Vikrant Singh
जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 3:01 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 11:05 PM IST

राजनांदगांव: खैरागढ़ नगर पालिका परिषद (Khairagarh Municipal Council 2021) के आम चुनाव में मतगणना केंद्रों में तोड़फोड़ और हंगामा करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. तोड़फोड़ मामले में पूर्व CM रमन सिंह के भांजे और जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह सहित 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद अब राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. बीजेपी जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.

EX CM Raman Singh के भांजे सहित 10 पर FIR

यह FIR मतगणना के दिन तोड़फोड़ और हंगामा करने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर की गई है. एएसपी प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि खैरागढ़ नगर पालिका परिषद आम चुनाव के मतगणना के दिन वार्ड 4 में री काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के जीतने पर भाजपा कार्यकर्याओं ने मतदान केंद्र में घुसकर तोड़फोड़ और हंगामा किया था. जिस पर अब खैरागढ़ थाने में दो एफआईआर दर्ज हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नक्सलियों की बुकलेट में दावा, 20 सालों में मारे गए 4739 नक्सली, बड़े एंबुश का भी जिक्र

खैरागढ़ नगर पालिका परिषद (Khairagarh Municipal Council) के 20 वार्डों में 20 दिसंबर को मतदान हुए और 23 दिसंबर को मतगणना हुई. मतगणना के दिन वार्ड 4 में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच मत टाई (बराबर) हो गए थे. जिसके बाद रि-काउंटिंग कराई गई. रिकाउंटिंग में कांग्रेसी प्रत्याशी की जीत हुई. वहीं भाजपा द्वारा सरकार के दबाव में काम करने का प्रशासन पर आरोप लगाते हुए मतदान केंद्र में जमकर हंगामा और कुर्सियां तोड़ी गई.

प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसे गए थे बीजेपी कार्यकर्ता

वहीं इस मामले में अब रमन सिंह के भांजे और जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह (District Panchayat Vice President Vikrant Singh) सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर विभिन्न धाराओं के तहत खैरागढ़ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने मतगणना के दिन रि काउंटिंग में धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था और निषेध क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्तओं ने कुर्सियां तोड़ी थी. अब इस मामले में पुलिस ने नामजद एफआईआर भी दर्ज की है.

बीजेपी नेता ने कहा- शासन के दबाव में झूठी रिपोर्ट हुई दर्ज

भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि चुनाव में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर पुलिस शासन के दबाव में झूठी रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस प्रशासन द्वारा राज्य सरकार के दबाव में कार्रवाई की है. जबकि भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता द्वारा मतगणना के दौरान हो रही धांधली पर अपनी बात चुनाव रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष शिकायत रखना चाहते थे, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा अपनी शिकायत दर्ज कराने से रोका जा रहा था उनका वैधानिक अधिकार था. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा उनके विरुद्ध गलत आधारों पर एफआईआर दर्ज की गई है जोकि अनुचित धाराएं लगाई गई है जो न्याय संगत नहीं है.

बीजेपी नेता मधुसूदन यादव ने सौंपा ज्ञापन

एसपी गोवर्धन ठाकुर (SP Govardhan Thakur) ने कहा कि बीजेपी नेता मधुसूदन यादव रैली के माध्यम से कार्यकर्ता के साथ रैली निकाली. मतगणना केंद्र में तोड़फोड़ मामले में पूर्व CM रमन सिंह के भांजे और जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह सहित 10 कार्यकर्ता पर झूठी रिपोर्ट दर्ज की है. जिसको लेकर बीजेपी नेता मधुसूदन यादव ने ज्ञापन सौंपा है.

राजनांदगांव: खैरागढ़ नगर पालिका परिषद (Khairagarh Municipal Council 2021) के आम चुनाव में मतगणना केंद्रों में तोड़फोड़ और हंगामा करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. तोड़फोड़ मामले में पूर्व CM रमन सिंह के भांजे और जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह सहित 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद अब राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. बीजेपी जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.

EX CM Raman Singh के भांजे सहित 10 पर FIR

यह FIR मतगणना के दिन तोड़फोड़ और हंगामा करने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर की गई है. एएसपी प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि खैरागढ़ नगर पालिका परिषद आम चुनाव के मतगणना के दिन वार्ड 4 में री काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के जीतने पर भाजपा कार्यकर्याओं ने मतदान केंद्र में घुसकर तोड़फोड़ और हंगामा किया था. जिस पर अब खैरागढ़ थाने में दो एफआईआर दर्ज हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नक्सलियों की बुकलेट में दावा, 20 सालों में मारे गए 4739 नक्सली, बड़े एंबुश का भी जिक्र

खैरागढ़ नगर पालिका परिषद (Khairagarh Municipal Council) के 20 वार्डों में 20 दिसंबर को मतदान हुए और 23 दिसंबर को मतगणना हुई. मतगणना के दिन वार्ड 4 में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच मत टाई (बराबर) हो गए थे. जिसके बाद रि-काउंटिंग कराई गई. रिकाउंटिंग में कांग्रेसी प्रत्याशी की जीत हुई. वहीं भाजपा द्वारा सरकार के दबाव में काम करने का प्रशासन पर आरोप लगाते हुए मतदान केंद्र में जमकर हंगामा और कुर्सियां तोड़ी गई.

प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसे गए थे बीजेपी कार्यकर्ता

वहीं इस मामले में अब रमन सिंह के भांजे और जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह (District Panchayat Vice President Vikrant Singh) सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर विभिन्न धाराओं के तहत खैरागढ़ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने मतगणना के दिन रि काउंटिंग में धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था और निषेध क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्तओं ने कुर्सियां तोड़ी थी. अब इस मामले में पुलिस ने नामजद एफआईआर भी दर्ज की है.

बीजेपी नेता ने कहा- शासन के दबाव में झूठी रिपोर्ट हुई दर्ज

भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि चुनाव में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर पुलिस शासन के दबाव में झूठी रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस प्रशासन द्वारा राज्य सरकार के दबाव में कार्रवाई की है. जबकि भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता द्वारा मतगणना के दौरान हो रही धांधली पर अपनी बात चुनाव रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष शिकायत रखना चाहते थे, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा अपनी शिकायत दर्ज कराने से रोका जा रहा था उनका वैधानिक अधिकार था. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा उनके विरुद्ध गलत आधारों पर एफआईआर दर्ज की गई है जोकि अनुचित धाराएं लगाई गई है जो न्याय संगत नहीं है.

बीजेपी नेता मधुसूदन यादव ने सौंपा ज्ञापन

एसपी गोवर्धन ठाकुर (SP Govardhan Thakur) ने कहा कि बीजेपी नेता मधुसूदन यादव रैली के माध्यम से कार्यकर्ता के साथ रैली निकाली. मतगणना केंद्र में तोड़फोड़ मामले में पूर्व CM रमन सिंह के भांजे और जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह सहित 10 कार्यकर्ता पर झूठी रिपोर्ट दर्ज की है. जिसको लेकर बीजेपी नेता मधुसूदन यादव ने ज्ञापन सौंपा है.

Last Updated : Dec 25, 2021, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.