राजनांदगांव : डोंगरगढ़ के सेवा मंडल संस्था के सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम शनिवार को नायाब तहसीलदार रश्मी दुबे को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने यह ज्ञापन लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों के हो रहे आर्थिक नुकसान को लेकर सौंपा है और व्यापारियों के हितों के लिए निर्णय लेने के की मांग की है. ज्ञापन में उन्होंने तीन सूत्रिय मांग किया है. मांग पत्र का नगर के व्यापारियों के अलावा राजनीतिक और सभी सामाजिक संगठनों ने समर्थन किया है.
डोंगरगढ़ के व्यापारियों का कहना है कि देश के आर्थिक विकास में व्यापारी वर्ग ने हमेशा अहम भूमिका निभाई है. लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन ने व्यापारी वर्ग की कमर तोड़ दी है और उन्हें लगातार आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. इसलिए उन्होंने लॉकडाउन के दौरान सरकार से मदद की अपील की है.
व्यापार जगत के लिए रास्ते खोलने की मांग
सेवा मण्डल के अध्यक्ष मोनू भंडारी ने बताया कि संस्था की द्वारा शासन से तीन मांग की गई है, जिसमें सालाना 2 लाख से कम आय वाले व्यापारियों के लिए 60 हजार रुपए की मांग गई है. वहीं 2 लाख से ज्यादा आय वाले व्यापारियों के लॉकडाउन में हो रहें नुकसान का मूल्याकंन करके बीमा पॉलिसी देने की मांग की है. मोनू ने बताया कि किराना व्यापारियों के जाने अनाजाने कोरोना संक्रमण के प्रभाव में आने की ज्यादा आशंका है. इसके अलावा बंद प्रतिष्ठानों के बिजली बिल माफ करने और ऑनलाइन व्यापार की जगह स्थानीय व्यापारियों को बढ़ावा देने की बात कही है. मोनू ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से व्यापार जगत के लिए सकारात्मक कदम उठाते हुए नए रास्ते खोलने जरूरत है.