ETV Bharat / state

राजनांदगांव के डोंगरगांव में कोरोना से दो सगी बहनों सहित तीन की मौत - Death due to corona in Rajnandgaon

राजनांदगांव के डोंगरगांव ब्लाक के कोविड केयर सेंटर में तीन मरीज की मौत हो गई. संक्रमित होने के बाद तीनों मरीजों का इलाज कोविड केयर में चल रहा है. कोरोना से एक दिन में हुए तीन मौत से पूरे ब्लाक में भय देखा जा रहा है. मरने वालों में दो सगी सगी बहने भी सामिल हैं.

कोरोना से तीन की मौत, Death of three from Corona
डोंगरगांव कोविड केयर सेंटर में तीन की मौत
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 4:01 AM IST

Updated : Apr 15, 2021, 6:17 AM IST

राजनांदगांवः जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर डोंगरगांव ब्लाक के कोविड केयर सेंटर में तीन मरीज की मौत हो गई. संक्रमित होने के बाद तीनों मरीजों का इलाज कोविड केयर में चल रहा है. कोरोना से एक दिन में हुए तीन मौत से पूरे ब्लाक में भय देखा जा रहा है. मरने वालों में दो सगी सगी बहने भी सामिल हैं. कुछ दिन पहले ही तीनों मरीजों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. जहां इनकी मौत हो गई.

दो सगी बहनों की कोरोना से मौत

कोविड सेंटर के कर्मचारी ने बताया कि, मरने वाले मरीजों में आसरा गांव के रहने वाली दो सगी बहन हैं. जिनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने का बाद इलाज चल रहा था. दूसरी महिला देवरानी जेठानी गांव की रहने वाली है. एसडीएम डोंगरगांव ने बताया कि मृतक महिलाओं के अंतिम संस्कार कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार किया गया. वहीं इन मौतों की खबर से समूचे क्षेत्र में दहशत फैल गया है. ग्राम आसरा और आश्रित ग्राम अडाम में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. यहां हर रोज 10 से अधिक मरीज की पहचान की जा रही है.

छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में टोटल लॉकडाउन

बढ़ गया है कम्युनिटी स्प्रैड का खतरा

जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण अब नए खतरे की घंटी की ओर इशारा कर रहा है. लगातार संक्रमण की दर बढ़ती जा रही है. अब हर रोज जिले में एक हजार से 13 सौ मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़े के मुताबिक जिले में बुधवार को 1368 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. दूसरी ओर 10 मौतें भी हुई है. ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग मान रहा है कि, जिले में कमेटी स्प्रेड का प्रतिशत काफी बढ़ गया है. और स्थिति भयावह होती जा रही है.

आकड़ों में जाने कोरोना संक्रमण की स्थिति

जिले में अब तक 33 हजार 856 केस आ चुके हैं. इनमें 23 हजार 861 मरीजों को इलाज के बाद ठीक किया गया है. अब राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 9901 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 294 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है. लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा है. कोरोना वायरस का सेकेंड स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है.

राजनांदगांवः जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर डोंगरगांव ब्लाक के कोविड केयर सेंटर में तीन मरीज की मौत हो गई. संक्रमित होने के बाद तीनों मरीजों का इलाज कोविड केयर में चल रहा है. कोरोना से एक दिन में हुए तीन मौत से पूरे ब्लाक में भय देखा जा रहा है. मरने वालों में दो सगी सगी बहने भी सामिल हैं. कुछ दिन पहले ही तीनों मरीजों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. जहां इनकी मौत हो गई.

दो सगी बहनों की कोरोना से मौत

कोविड सेंटर के कर्मचारी ने बताया कि, मरने वाले मरीजों में आसरा गांव के रहने वाली दो सगी बहन हैं. जिनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने का बाद इलाज चल रहा था. दूसरी महिला देवरानी जेठानी गांव की रहने वाली है. एसडीएम डोंगरगांव ने बताया कि मृतक महिलाओं के अंतिम संस्कार कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार किया गया. वहीं इन मौतों की खबर से समूचे क्षेत्र में दहशत फैल गया है. ग्राम आसरा और आश्रित ग्राम अडाम में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. यहां हर रोज 10 से अधिक मरीज की पहचान की जा रही है.

छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में टोटल लॉकडाउन

बढ़ गया है कम्युनिटी स्प्रैड का खतरा

जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण अब नए खतरे की घंटी की ओर इशारा कर रहा है. लगातार संक्रमण की दर बढ़ती जा रही है. अब हर रोज जिले में एक हजार से 13 सौ मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़े के मुताबिक जिले में बुधवार को 1368 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. दूसरी ओर 10 मौतें भी हुई है. ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग मान रहा है कि, जिले में कमेटी स्प्रेड का प्रतिशत काफी बढ़ गया है. और स्थिति भयावह होती जा रही है.

आकड़ों में जाने कोरोना संक्रमण की स्थिति

जिले में अब तक 33 हजार 856 केस आ चुके हैं. इनमें 23 हजार 861 मरीजों को इलाज के बाद ठीक किया गया है. अब राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 9901 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 294 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है. लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा है. कोरोना वायरस का सेकेंड स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है.

Last Updated : Apr 15, 2021, 6:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.