ETV Bharat / state

Rajnandgaon Crime News : स्कूल पर आया चोरों का दिल, कई बार बनाया निशाना, पुलिस के हाथ भी खाली - Padumlal Punnalal Bakshi School

Rajnandgaon Crime News छत्तीसगढ़ में स्कूल खुल गए हैं.लेकिन राजनांदगांव का एक स्कूल किसी और कारण से सुर्खियों में है. दरअसल इस स्कूल में लगातार चोरियां हो रही हैं. जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच में जुट चुकी है.

Rajnandgaon Crime News
स्कूल पर आया चोरों का दिल
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 7:30 PM IST

चोरों ने स्कूल को बनाया निशाना

राजनांदगांव : बसंतपुर इलाके के पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. जिसके बाद स्कूल के स्टाफ ने स्थानीय पार्षद के साथ जाकर बसंतपुर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. आपको बता दें कि पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल में फरवरी माह से लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही है.

पहली बार नहीं हुई है चोरी : आपको बता दें कि इस स्कूल में पहली बार चोरी की वारदात नहीं हुई है.फरवरी माह से स्कूल में चोरी होना शुरु हुई जो अब तक बदस्तूर जारी है. स्कूल के स्टाफ ने हर बार चोरी की शिकायत बसंतपुर थाने में दर्ज कराई है.लेकिन पुलिस के हाथ कभी भी चोर के गिरेबां तक नहीं पहुंच सके.इसलिए हर बार चोर महाशय के हौंसले बुलंद होते गए.लिहाजा चोर हर बार होम वर्क की तरह चोरी की घटना को अंजाम देता है.और फिर स्कूल का स्टाफ थाने में गुहार लगाता है.

कब हुई चोरी : 25 जून को भी एक बार फिर चोरी की घटना सामने आई. जहां स्कूल का ताला तोड़कर स्कूल में लगे एक सीलिंग फैन और घड़ी की चोरी कर ली गई.इसके पहले तो चोरों ने हद पार करते हुए सीसीटीवी,डीवीआर समेत सीलिंग फैन की चोरी की थी.सीसीटीवी निकालने के बाद चोरों ने दिल खोलकर इस स्कूल को अपना निशाना बनाया.हालात ये हैं कि सिर्फ टेबल और कुर्सी ही स्कूल में सुरक्षित हैं. बाकी तो सामानों पर तो चोर कृपा कर चुके हैं.

'' लगातार स्कूल में चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं. पुलिस को कई बार इस मामले में शिकायत की गई है. लेकिन अब तक चोरों का पता नहीं चल पाया है. वहीं 25 जून को भी चोरी की घटना घटित हुई. बसंतपुर थाने स्कूल स्टाफ के साथ पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई गई है और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की गई है.'' राजू, स्थानीय पार्षद

राजनांदगांव में पानी नहीं मिलने से वार्डवासियों का मटका फोड़ प्रदर्शन
फसल बीमा पोर्टल में गड़बड़ी, किसानों ने किया चक्काजाम
दुर्ग पुलिस ने अभियान चलाकर एक रात में 215 बदमाशों को दबोचा


स्कूल सत्र शुरु,लेकिन नहीं मान रहे चोर : स्कूल में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए स्कूल प्रबंधन भी चिंतित है.क्योंकि स्कूल खुल चुके हैं.ऐसे में बच्चों का आना स्कूल में शुरु हो चुका है.ऐसे में बच्चों की पढ़ाई को लेकर क्लास में व्यवस्था ना होने से स्कूल के स्टाफ को परेशानी उठानी पड़ सकती है.

चोरों ने स्कूल को बनाया निशाना

राजनांदगांव : बसंतपुर इलाके के पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. जिसके बाद स्कूल के स्टाफ ने स्थानीय पार्षद के साथ जाकर बसंतपुर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. आपको बता दें कि पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल में फरवरी माह से लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही है.

पहली बार नहीं हुई है चोरी : आपको बता दें कि इस स्कूल में पहली बार चोरी की वारदात नहीं हुई है.फरवरी माह से स्कूल में चोरी होना शुरु हुई जो अब तक बदस्तूर जारी है. स्कूल के स्टाफ ने हर बार चोरी की शिकायत बसंतपुर थाने में दर्ज कराई है.लेकिन पुलिस के हाथ कभी भी चोर के गिरेबां तक नहीं पहुंच सके.इसलिए हर बार चोर महाशय के हौंसले बुलंद होते गए.लिहाजा चोर हर बार होम वर्क की तरह चोरी की घटना को अंजाम देता है.और फिर स्कूल का स्टाफ थाने में गुहार लगाता है.

कब हुई चोरी : 25 जून को भी एक बार फिर चोरी की घटना सामने आई. जहां स्कूल का ताला तोड़कर स्कूल में लगे एक सीलिंग फैन और घड़ी की चोरी कर ली गई.इसके पहले तो चोरों ने हद पार करते हुए सीसीटीवी,डीवीआर समेत सीलिंग फैन की चोरी की थी.सीसीटीवी निकालने के बाद चोरों ने दिल खोलकर इस स्कूल को अपना निशाना बनाया.हालात ये हैं कि सिर्फ टेबल और कुर्सी ही स्कूल में सुरक्षित हैं. बाकी तो सामानों पर तो चोर कृपा कर चुके हैं.

'' लगातार स्कूल में चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं. पुलिस को कई बार इस मामले में शिकायत की गई है. लेकिन अब तक चोरों का पता नहीं चल पाया है. वहीं 25 जून को भी चोरी की घटना घटित हुई. बसंतपुर थाने स्कूल स्टाफ के साथ पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई गई है और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की गई है.'' राजू, स्थानीय पार्षद

राजनांदगांव में पानी नहीं मिलने से वार्डवासियों का मटका फोड़ प्रदर्शन
फसल बीमा पोर्टल में गड़बड़ी, किसानों ने किया चक्काजाम
दुर्ग पुलिस ने अभियान चलाकर एक रात में 215 बदमाशों को दबोचा


स्कूल सत्र शुरु,लेकिन नहीं मान रहे चोर : स्कूल में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए स्कूल प्रबंधन भी चिंतित है.क्योंकि स्कूल खुल चुके हैं.ऐसे में बच्चों का आना स्कूल में शुरु हो चुका है.ऐसे में बच्चों की पढ़ाई को लेकर क्लास में व्यवस्था ना होने से स्कूल के स्टाफ को परेशानी उठानी पड़ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.