राजनांदगांवः जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बावजूद इसके लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लेने के लिए शनिवार को जिले के स्टेट स्कूल में बड़ी संख्या में शिक्षक पहुंचे. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
शहर के स्टेट स्कूल में 8 शिक्षकों को बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लेने के लिए विभाग ने बुलाया. जहां पर शिक्षक तकरीबन 450 की संख्या में पहुंचे. स्कूल में नजारा देखने लायक था. जहां शिक्षक ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पा रहे थे, और ना ही मास्क लगाए हुए थे. ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका व्यक्त की जा रही है. शिक्षा विभाग के आला अफसर भी अब सवालों के घेरे में है, क्योंकि 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं आगे बढ़ा दी गई है. इस बीच प्रश्न पत्र देने के लिए ऐसी हड़बड़ी करना और वायरस को फैलने के लिए निमंत्रण देना एक तरीके से विभाग की लापरवाही को उजागर कर रहा है.
बड़ी खबर: कोरोना के चलते 10वीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित
विभाग की लापरवाही
बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लेने पहुंचे शिक्षकों का कहना है कि वे केवल विभागीय आदेश का पालन कर रहे हैं. अगर विभाग के अफसर उन्हें प्रश्न पत्र लेने के लिए यहां पर नहीं बुलाते तो वे नहीं जाते. मामले में हेतराम सोम का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शिक्षकों को पहले से करनी पड़ती है. प्रश्न पत्रों का वितरण तय समय में किया जाता है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.