ETV Bharat / state

Corona Cases : छुट्टी मनाकर लौटे 14 बच्चे कोरोना संक्रमित

author img

By

Published : Apr 10, 2023, 5:51 PM IST

नवगठित जिले मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 14 नए केस सामने आए हैं. मोहला मुख्यालय के दो शासकीय शिक्षा संस्थान के हॉस्टल में छात्राएं और छात्र संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद शिक्षण संस्थान और स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है.

Corona Cases
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में कोरोना संक्रमण

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी : मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में कोरोना में एकबार फिर डराने लगा है. पिछले कुछ घंटों में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की 9 छात्राएं और प्रीमैट्रिक आदिवासी छात्रावास के पांच छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिन बच्चों में लक्षण मिले हैं वे सभी छुट्टी पर गए थे. छुट्टी से आने के बाद कुछ बच्चों में लक्षण दिखाई दिए. सतर्कता के तौर पर स्वास्थ विभाग ने जांच की. जिसके बाद कई बच्चे पॉजिटिव मिले.

14 छात्र कोरोना संक्रमित : जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर मंडावी ने बताया कि '' गर्ल्स और ब्वॉयज हॉस्टल मोहला के 14 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सतर्कता के तौर पर अन्य बच्चों की भी आरटीपीसीआर जांच की गई. लेकिन, कोई भी संक्रमित नहीं मिला. दोनों छात्रावासों में 9 छात्राएं और 5 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिन्हें होम आइसोलेशन में भेजा गया है. यह सभी 7 दिन के होम आइसोलेशन में रहेंगे.''

मंडावी के मुताबिक '' स्वास्थ्य विभाग लगातार इसकी मॉनिटरिंग करती रहेगी.इसके साथ ही नागरिकों से भी कोविड-19 नियमों का पालन करने की अपील की गई है. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. वहीं बच्चों के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था. आनन-फानन में सभी बच्चों की जांच कराई गई. सतर्कता के तौर पर सैनिटाइजर का छिड़काव भी हॉस्टल में किया गया.''

ये भी पढ़ें- राजनांदगांव में कोरोना संक्रमण के मामले

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट : अब छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण फैल रहा है. मोहला मानपुर में बीते 24 घंटे में 14 बच्चे कोरोना पाए गए हैं. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. कोरोना जांच की संख्या बढ़ा दी गई है. लोगों को कोविड-19 नियमों का पालन करने की अपील की. लोगों को इसके बचाव के लिए मास्क लगाने और समय-समय पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है.

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी : मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में कोरोना में एकबार फिर डराने लगा है. पिछले कुछ घंटों में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की 9 छात्राएं और प्रीमैट्रिक आदिवासी छात्रावास के पांच छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिन बच्चों में लक्षण मिले हैं वे सभी छुट्टी पर गए थे. छुट्टी से आने के बाद कुछ बच्चों में लक्षण दिखाई दिए. सतर्कता के तौर पर स्वास्थ विभाग ने जांच की. जिसके बाद कई बच्चे पॉजिटिव मिले.

14 छात्र कोरोना संक्रमित : जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर मंडावी ने बताया कि '' गर्ल्स और ब्वॉयज हॉस्टल मोहला के 14 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सतर्कता के तौर पर अन्य बच्चों की भी आरटीपीसीआर जांच की गई. लेकिन, कोई भी संक्रमित नहीं मिला. दोनों छात्रावासों में 9 छात्राएं और 5 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिन्हें होम आइसोलेशन में भेजा गया है. यह सभी 7 दिन के होम आइसोलेशन में रहेंगे.''

मंडावी के मुताबिक '' स्वास्थ्य विभाग लगातार इसकी मॉनिटरिंग करती रहेगी.इसके साथ ही नागरिकों से भी कोविड-19 नियमों का पालन करने की अपील की गई है. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. वहीं बच्चों के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था. आनन-फानन में सभी बच्चों की जांच कराई गई. सतर्कता के तौर पर सैनिटाइजर का छिड़काव भी हॉस्टल में किया गया.''

ये भी पढ़ें- राजनांदगांव में कोरोना संक्रमण के मामले

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट : अब छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण फैल रहा है. मोहला मानपुर में बीते 24 घंटे में 14 बच्चे कोरोना पाए गए हैं. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. कोरोना जांच की संख्या बढ़ा दी गई है. लोगों को कोविड-19 नियमों का पालन करने की अपील की. लोगों को इसके बचाव के लिए मास्क लगाने और समय-समय पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.