ETV Bharat / state

JCCJ के बीजेपी को समर्थन पर देवव्रत सिंह की खिलाफत, बोले- रेणु जोगी का विश्वास भी कांग्रेस पर

मरवाही उपचुनाव में जोगी कांग्रेस ने भाजपा को जैसे ही समर्थन दिया, JCCJ के कोर कमेटी के सदस्य देवव्रत सिंह ने इसके खिलाफ आवाज उठा दी है. देवव्रत सिंह ने कहा है कि रेणु जोगी का विश्वास कांग्रेस में है.

statement of mla devvrat singh
विधायक देवव्रत सिंह
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 6:35 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 7:33 PM IST

राजनांदगांव: जोगी कांग्रेस के कोर कमेटी के सदस्य देवव्रत सिंह के बयान ने राजनीतिक हलकों में कोहराम मचा दिया है. उन्होंने कहा कि रेणु जोगी का विश्वास कांग्रेस में है. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की धर्मपत्नी रेणु जोगी से जुड़े इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा का माहौल गर्म हो गया है. मरवाही उपचुनाव में जोगी कांग्रेस ने भाजपा को जैसे ही समर्थन दिया, कोर कमेटी के सदस्य देवव्रत सिंह ने इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाते हुए यह तक कह दिया कि रेणु जोगी का विश्वास कांग्रेस में है. उनके इस बयान के बाद माना जा रहा है कि जोगी कांग्रेस पार्टी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.

देवव्रत सिंह,विधायक,जेसीसी(जे)

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वर्गवास के बाद से ही उनकी पार्टी के चुने गए विधायक पार्टी के आलाकमान अमित जोगी से तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं. दूसरी ओर विधायकों का एक पूरा खेमा अमित जोगी के फैसलों के खिलाफ खड़ा हो गया है. खबरों के मुताबिक जोगी कांग्रेस के विधायक लगातार कांग्रेस पार्टी के संपर्क में हैं, लेकिन संवैधानिक दायरे के चलते अबतक कांग्रेस प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. इस बीच जोगी कांग्रेस के सदस्य और विधायक देवव्रत सिंह ने अपने बयान में कहा है कि पार्टी में चल रही गतिविधियों से रेणु जोगी भली-भांति अवगत है और मरवाही चुनाव के बाद वह पार्टी के विषय में आगे का फैसला करेगी.

देवव्रत सिंह,विधायक,जेसीसी(जे)

पढ़ें-JCCJ का BJP को समर्थन: अमित जोगी ने कहा, 'पिता का अपमान बर्दाश्त नहीं, एकमात्र लक्ष्य कांग्रेस को सबक सिखाना'

देवव्रत सिंह के बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मरवाही चुनाव के बाद जोगी कांग्रेस के चुने हुए विधायक और स्वयं रेणु जोगी भी कांग्रेस में प्रवेश कर सकती हैं. हालांकि अबतक रेणु जोगी ने इस मामले को लेकर के कोई भी टिप्पणी नहीं की है.

ऐसा है संवैधानिक दायरा

दरअसल, जोगी कांग्रेस के चुने हुए दो विधायक देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा कांग्रेस में प्रवेश करना चाहते हैं. लेकिन दल बदल कानून के चलते वह कांग्रेस में प्रवेश नहीं कर सकते. कांग्रेस में प्रवेश करने के लिए अधिकतम 3 विधायकों की आवश्यकता है. इसके बिना प्रवेश करने पर उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो जाएगी. इस पेंच के चलते अबतक जोगी कांग्रेस के विधायक कांग्रेस में शामिल नहीं हो पाए हैं.

राजनांदगांव: जोगी कांग्रेस के कोर कमेटी के सदस्य देवव्रत सिंह के बयान ने राजनीतिक हलकों में कोहराम मचा दिया है. उन्होंने कहा कि रेणु जोगी का विश्वास कांग्रेस में है. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की धर्मपत्नी रेणु जोगी से जुड़े इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा का माहौल गर्म हो गया है. मरवाही उपचुनाव में जोगी कांग्रेस ने भाजपा को जैसे ही समर्थन दिया, कोर कमेटी के सदस्य देवव्रत सिंह ने इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाते हुए यह तक कह दिया कि रेणु जोगी का विश्वास कांग्रेस में है. उनके इस बयान के बाद माना जा रहा है कि जोगी कांग्रेस पार्टी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.

देवव्रत सिंह,विधायक,जेसीसी(जे)

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वर्गवास के बाद से ही उनकी पार्टी के चुने गए विधायक पार्टी के आलाकमान अमित जोगी से तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं. दूसरी ओर विधायकों का एक पूरा खेमा अमित जोगी के फैसलों के खिलाफ खड़ा हो गया है. खबरों के मुताबिक जोगी कांग्रेस के विधायक लगातार कांग्रेस पार्टी के संपर्क में हैं, लेकिन संवैधानिक दायरे के चलते अबतक कांग्रेस प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. इस बीच जोगी कांग्रेस के सदस्य और विधायक देवव्रत सिंह ने अपने बयान में कहा है कि पार्टी में चल रही गतिविधियों से रेणु जोगी भली-भांति अवगत है और मरवाही चुनाव के बाद वह पार्टी के विषय में आगे का फैसला करेगी.

देवव्रत सिंह,विधायक,जेसीसी(जे)

पढ़ें-JCCJ का BJP को समर्थन: अमित जोगी ने कहा, 'पिता का अपमान बर्दाश्त नहीं, एकमात्र लक्ष्य कांग्रेस को सबक सिखाना'

देवव्रत सिंह के बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मरवाही चुनाव के बाद जोगी कांग्रेस के चुने हुए विधायक और स्वयं रेणु जोगी भी कांग्रेस में प्रवेश कर सकती हैं. हालांकि अबतक रेणु जोगी ने इस मामले को लेकर के कोई भी टिप्पणी नहीं की है.

ऐसा है संवैधानिक दायरा

दरअसल, जोगी कांग्रेस के चुने हुए दो विधायक देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा कांग्रेस में प्रवेश करना चाहते हैं. लेकिन दल बदल कानून के चलते वह कांग्रेस में प्रवेश नहीं कर सकते. कांग्रेस में प्रवेश करने के लिए अधिकतम 3 विधायकों की आवश्यकता है. इसके बिना प्रवेश करने पर उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो जाएगी. इस पेंच के चलते अबतक जोगी कांग्रेस के विधायक कांग्रेस में शामिल नहीं हो पाए हैं.

Last Updated : Oct 31, 2020, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.