ETV Bharat / state

बच्चों को अस्पताल छोड़ लौट रही स्कूल वैन मे लगी आग, बड़ा हादसा टला

author img

By

Published : Feb 16, 2020, 7:53 AM IST

राजनांदगांव शहर के एक निजी स्कूल की वैन में अचानक आग लग गई. हांलाकि उस वक्त वैन में बच्चे मौजूद नहीं थे. साथ ही ड्राइवर और गार्ड ने जैसे-तैसे वैन से कूद कर अपनी जान बचा ली.

School van caught fire
स्कूल वैन मे लगी आग

राजनांदगांव: शहर के एक निजी स्कूल की वैन में आग लग गई. घटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने की है. आग इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते वैन जलकर खाक हो गई. इस घटना के दौरान ड्राइवर और गार्ड ने जैसे-तैसे वैन से कूद कर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची बसंतपुर पुलिस ने आग पर काबू पाने के लिए तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया. आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

स्कूल वैन मे लगी आग

बड़ा हादसा टला

दरअसल स्कूल की वैन कक्षा दसवीं में पढ़ने वाले 2 बच्चों को शुक्ला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज के लिए लेकर आई थी. बच्चों को अस्पताल छोड़ने के बाद ड्राइवर अनिल साहू और वार्डन कमल गौतम वापस स्कूल लौट रहे थे, इसी दौरान अस्पताल के पास अचानक चलती वैन में आग लग गई. अगर हादसे के वक्त बच्चे वैन में होते तो बड़ी घटना घट सकती थी.

पुलिस ने बरती सतर्कता

जैसे ही पुलिस को घटना की खबर मिली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना देकर गाड़ी में लगी आग को बुझाने का काम शुरू किया. चूंकि गाड़ी में सीएनजी किट लगी थी, लिहाजा टंकी के विस्फोट होने का खतरा ज्यादा था. मौके पर पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए पब्लिक को घटनास्थल से दूर रखा. इसके बाद फायर ब्रिगेड के जरिए आग पर काबू पाने के बाद जलकर खाक हुई गाड़ी को सड़क के किनारे व्यवस्थित किया गया ताकि आवागमन बाधित न हो.

मामले की होगी जांच

मामले में बसंतपुर थाना प्रभारी राजेश साहू का कहना है कि घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. वहीं इस मामले की जांच की जाएगी.

राजनांदगांव: शहर के एक निजी स्कूल की वैन में आग लग गई. घटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने की है. आग इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते वैन जलकर खाक हो गई. इस घटना के दौरान ड्राइवर और गार्ड ने जैसे-तैसे वैन से कूद कर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची बसंतपुर पुलिस ने आग पर काबू पाने के लिए तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया. आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

स्कूल वैन मे लगी आग

बड़ा हादसा टला

दरअसल स्कूल की वैन कक्षा दसवीं में पढ़ने वाले 2 बच्चों को शुक्ला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज के लिए लेकर आई थी. बच्चों को अस्पताल छोड़ने के बाद ड्राइवर अनिल साहू और वार्डन कमल गौतम वापस स्कूल लौट रहे थे, इसी दौरान अस्पताल के पास अचानक चलती वैन में आग लग गई. अगर हादसे के वक्त बच्चे वैन में होते तो बड़ी घटना घट सकती थी.

पुलिस ने बरती सतर्कता

जैसे ही पुलिस को घटना की खबर मिली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना देकर गाड़ी में लगी आग को बुझाने का काम शुरू किया. चूंकि गाड़ी में सीएनजी किट लगी थी, लिहाजा टंकी के विस्फोट होने का खतरा ज्यादा था. मौके पर पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए पब्लिक को घटनास्थल से दूर रखा. इसके बाद फायर ब्रिगेड के जरिए आग पर काबू पाने के बाद जलकर खाक हुई गाड़ी को सड़क के किनारे व्यवस्थित किया गया ताकि आवागमन बाधित न हो.

मामले की होगी जांच

मामले में बसंतपुर थाना प्रभारी राजेश साहू का कहना है कि घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. वहीं इस मामले की जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.