राजनांदगांव: नशे की लत में आज मनुष्य इस कदर हॉवी हो गया है कि खुद की जान की परवाह करना भी भूल गया है. नशे की लत कब किसे जिंदगी के दूर कर दे, उसे वह खुद नहीं समझ पाता है. इंसान खुद की लापरवाही के कारण मौत से खेल जाते हैं. ऐसी ही घटना डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में देखने को मिली है, जहां एक रिक्शा चालक ने खुदकुशी कर ली है.
नक्सलियों का शहरी नेटवर्क: फरार आरोपी वरुण जैन गिरफ्तार, राजनांदगांव पुलिस ने कांकेर पुलिस को सौंपा
दरअसल, राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ रविदास वार्ड निवासी रमेश उर्फ जग्गा लहरे ने अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आसपास के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन सुबह 7: 30 बजे युवक ने फांसी लगाई होगी. रमेश रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, जो शराब का आदि था. वहीं मृतक की पत्नी के मुताबिक रमेश रात में शराब पीकर आया और सो गया था.
खैरागढ़ में लॉकडाउन से परेशान व्यापारियों ने प्रशासन से लगाई गुहार
गर्मी के कारण सास के घर में सोई थी पत्नी
मृतक की पत्नी ने बताया कि गर्मी और उमस के कारण वह अपने सास के घर चली गई, जो कि मृतक के घर से लगा हुआ है. वह प्रतिदिन सुबह 8 बजे सोकर उठता था. मृतक की पत्नी का कहना है कि जब वह अपने सास के घर से अपने मकान में आई और दरवाजा खोला, तो रमेश को फांसी में झूले देखकर उसके होश उड़ गए.
राजनांदगांव: नक्सल मुठभेड़ में घायल हुए 30 लाख के इनामी नक्सली का पुलिस करा रही इलाज
तफ्तीश में जुटी डोंगरगढ़ पुलिस
पत्नी ने बताया कि रमेश उर्फ जग्गा ने प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया था. पत्नी इस बात की जानकारी परिजन को दी, जिसके बाद लोगों ने उसकी सूचना पुलिस डोंगरगढ थाने को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.