राजनांदगांव: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अपने एकदिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव के दौरे पर पहुंचे. मोहड वाड चुनाव प्रचार करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने जनता से बीजेपी के लिए वोट मांगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर पेपरबाजी करने और हवा हवाई बात करने का आरोप लगाया.
रमन सिंह का कांग्रेस पर निशाना: झीरम मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि 5 सालों में भूपेश बघेल झीरम नक्सली हमले की जांच में कुछ नहीं बता पाए, जबकि सरकार उनकी थी. पनामा में उनका नाम होने की बात पर रमन सिंह ने कहा कि सिर्फ हवा हवाई बातें करने से कुछ नहीं होता. पेपर बाजी करने से कुछ नहीं होता, मुझे साक्ष्य बताएं.
जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आते जा रही है वैसे-वैसे राजनीतिक बयान बाजी भी तेज होती जा रही है. भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर तीखा प्रहार कर रहे हैं. एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप चल रहा है. छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण राजनांदगांव में मतदान होना है. 3 दिसंबर को मतगणना होगी. कांग्रेस ने यहां से गिरीश देवांगन को प्रत्याशी बनाया है. रमन सिंह अपने जीत के दावे कर रहे हैं तो गिरीश देवांगन भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं और प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं.