राजनांदगांव: सद्गुरु कबीर चरितम ज्ञान सप्ताह में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शामिल हुए. जिले के प्रवास में पहुंचे रमन सिंह म्युनिसिपल स्कूल ग्राउंड में सदगुरु कबीर चरितम ज्ञान सप्ताह के आयोजन में शामिल होकर समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कबीर के प्रसंगों को समाज के लोगों के सामने रखा.
पढ़ें : टीएस सिंहदेव ने NRC और डिटेंशन कैंप को लेकर पीएम मोदी को घेरा
आयोजन में लोगों को संबोधित करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि 'यह राजनांदगांव का सौभाग्य है कि ऐसे आयोजन राजनांदगांव में हो रहे हैं. जहां समाज और संतों की उपस्थिति है. साथ ही कहा कि 'संत कबीर विलक्षण संतों में से रहे हैं जिन्होंने जीवन भर जात-पात और समाज की कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है'. उन्होंने कहा कि 'आज देश दुनिया में जो जाति धर्म के नाम पर झगड़े हो रहे हैं उनका समाधान अगर कहीं है तो कबीर के पंथ में है'.