ETV Bharat / state

Service Cooperative Society Manager Protest: राजनांदगांव में उग्र हुए सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक, धान खरीदी हो सकती है प्रभावित - जीई रोड स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक

Service Cooperative Society Manager Protest: राजनांदगांव में उग्र हुए सेवा सहकारी समिति के प्रबंधकों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही प्रबंधकों ने अपनी मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

service cooperative society manager protest
सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक का धरना
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 27, 2023, 7:43 PM IST

राजनांदगांव में उग्र हुए सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक

राजनांदगांव: जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सामने धरना प्रदर्शन किया. ये सभी फ्लाईओवर के नीचे धरने पर बैठे. राजनांदगांव सहित नवगठित दोनों जिले के समिति प्रबंधकों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में जिला सहकारी सेवा समिति के प्रबंधक मौजूद रहे.

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारी को सौंपा ज्ञापन: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सामने फ्लाईओवर के नीचे सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन किया. प्रबंधकों की ओर धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली गई. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. समिति प्रबंधक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उग्र हो चुके हैं.

राजनांदगांव, नव गठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के सभी समिति प्रबंधक यहां मौजूद हैं. समिति कर्मचारियों को अंतरिम राहत भत्ता नहीं मिला है. जिसके कारण कर्मचारी परेशान हैं. हमें कम वेतन मिलता है. कुछ जगह पहल कर समस्या का समाधान किया गया है. लेकिन बैंक मुख्यालय के साथ अन्य शाखा के लोगों के अड़ियाल रवैये के कारण हमें लाभ नहीं मिल पा रहा है. अगर मांगें पूरी नहीं होती है तो 3 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. - ईश्वर श्रीवास, जिला अध्यक्ष, जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ

Narayanpur Sarva Adivasi Samaj Protest: नारायणपुर में सर्वआदिवासी समाज ने सुकमा ताड़मेटला एनकाउंटर के विरोध में धरना प्रदर्शन
BJP Protest Against Congress MLA : कांग्रेस विधायक के खिलाफ पोल खोल धरना प्रदर्शन, बीजेपी ने की सत्ता से बाहर करने की अपील
Politics On Breakfast Of Congress Sankalp Shivir: कांग्रेस के संकल्प शिविर के लिए नाश्ते पर क्यों मचा सियासी घमासान ?

बता दें कि सहकारी समिति के प्रबंधकों की ओर से अपनी मांगों को लेकर ये सभी प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने मांगें पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. ऐसे में धान खरीदी प्रभावित होने का खतरा बढ़ गया है.

राजनांदगांव में उग्र हुए सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक

राजनांदगांव: जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सामने धरना प्रदर्शन किया. ये सभी फ्लाईओवर के नीचे धरने पर बैठे. राजनांदगांव सहित नवगठित दोनों जिले के समिति प्रबंधकों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में जिला सहकारी सेवा समिति के प्रबंधक मौजूद रहे.

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारी को सौंपा ज्ञापन: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सामने फ्लाईओवर के नीचे सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन किया. प्रबंधकों की ओर धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली गई. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. समिति प्रबंधक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उग्र हो चुके हैं.

राजनांदगांव, नव गठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के सभी समिति प्रबंधक यहां मौजूद हैं. समिति कर्मचारियों को अंतरिम राहत भत्ता नहीं मिला है. जिसके कारण कर्मचारी परेशान हैं. हमें कम वेतन मिलता है. कुछ जगह पहल कर समस्या का समाधान किया गया है. लेकिन बैंक मुख्यालय के साथ अन्य शाखा के लोगों के अड़ियाल रवैये के कारण हमें लाभ नहीं मिल पा रहा है. अगर मांगें पूरी नहीं होती है तो 3 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. - ईश्वर श्रीवास, जिला अध्यक्ष, जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ

Narayanpur Sarva Adivasi Samaj Protest: नारायणपुर में सर्वआदिवासी समाज ने सुकमा ताड़मेटला एनकाउंटर के विरोध में धरना प्रदर्शन
BJP Protest Against Congress MLA : कांग्रेस विधायक के खिलाफ पोल खोल धरना प्रदर्शन, बीजेपी ने की सत्ता से बाहर करने की अपील
Politics On Breakfast Of Congress Sankalp Shivir: कांग्रेस के संकल्प शिविर के लिए नाश्ते पर क्यों मचा सियासी घमासान ?

बता दें कि सहकारी समिति के प्रबंधकों की ओर से अपनी मांगों को लेकर ये सभी प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने मांगें पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. ऐसे में धान खरीदी प्रभावित होने का खतरा बढ़ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.