राजनांदगांव : सोशल मीडिया पर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर ऑनलाइन ठगी करने वाले दो नाइजीरियन युवकों को राजनांदगांव पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
पीड़िता अपने पति चैतूराम आर्य के नाम से फेसबुक की आईडी चलाती थी. जुलाई 2018 में फेसबुक पर डेविड सूर्य नाम के व्यक्ति से दोस्ती हुई, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. दोनों ने एक दूसरे को व्हाट्सएप नंबर भी दे दिया.
आरोपी ने पीड़िता को झांसे मे लेकर अलग-अलग 18 खातों में 46 लाख रुपए की रकम मंगवा लिया. पीड़िता की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने दिल्ली टीम भेजकर दोनों आरोपियों कीवी स्टैंनली ओकवो और नोवकोर को चाणक्य प्लेस नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
पढ़ें : बारिश नहीं होने से बढ़ी गर्मी, जानें, प्रदेश के मौसम का हाल
मामले में एसपी कमललोचन कश्यप ने कहा कि टेक्नोलॉजी का जितना फायदा लोगों को मिल रहा है, उतना ही अधिक उसका नुकसान भी है. जनता को इसके प्रति सतर्क रहने की जरूरत है.