राजनांदगांव : राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख के खिलाफ बीजेपी पार्षद दल ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कलेक्टर को पत्र सौंपा है.बीजेपी पार्षद दल ने महापौर पर संसाधनों का दुरुपयोग करने के साथ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इस दौरान नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर समेत 19 पार्षद कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर डोमन सिंह को अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पत्र सौंपा.
महापौर पर बीजेपी का गंभीर आरोप : इस दौरान बीजेपी पार्षद दल ने कहा कि महापौर हेमा देशमुख ने अपने कार्यकाल में शहर में पानी,बिजली,सड़क,साफ सफाई और अन्य समस्याओं का निराकरण नहीं किया. बल्कि नगर निगम के संसाधनों का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम किया है . इस संबंध में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु का कहना है कि महापौर हेमा देशमुख के खिलाफ कलेक्टर के सामने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है.क्योंकि उन्होंने निगम में भ्रष्टाचार किया है.
''राजनांदगांव को हॉकी और झांकी के नाम से जाना जाता है. लेकिन झांकी निकालने के लिए शहर की सड़कों की स्थिति काफी खराब है.इसके अलावा निगम के कर्मचारियों को समय पर पेमेंट भी नहीं मिल रहा है. यही वजह है कि अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. नगर निगम में निर्माण कार्य रुके हैं.कमीशन बाजी का खेल भी जोर-शोर से किया जा रहा है.'' किशुन यदु, नेता प्रतिपक्ष निगम
महापौर ने बीजेपी पार्षद दल पर किया हमला : राजनांदगांव नगर निगम महापौर हेमा देशमुख ने इस दौरान कहा कि बीजेपी पार्षद दल को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है. चुनाव पास आ गया है तो परेशान होकर मुद्दे ना होने के कारण महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस मजबूत है. संगठन मजबूत है. कहीं कोई कमजोरी नहीं है. विपक्ष किसी प्रकार से सफल नहीं होगा.
राजनांदगांव में सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन |
मितानिन संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, अप्रैल से मानदेय देने की मांग |
राजनांदगांव में मनाया गया डोल ग्यारस,राधाकृष्ण को कराया गया नौका विहार |
आपको बता दें कि 2023 के आखिर महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस ने अब तक चुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है.ऐसा माना जा रहा है कि हेमा देशमुख को राजनांदगांव से मौका मिल सकता है. लेकिन बीजेपी पार्षद दल ने महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर विधानसभा की राजनीति में हलचल ला दी है.