ETV Bharat / state

राजनांदगांव में नगर निगम जरूरतमंद परिवारों को पहुंचा रहा राशन

author img

By

Published : May 12, 2021, 5:18 PM IST

राजनांदगांव नगर निगम अब जरूरतमंदों की सहायता करने में जुट गया है. महापौर के आदेश पर निगमकर्मी गरीब, असहाय और जरूरतमंदों को राशन पहुंचा रहे हैं. बुधवार को शहर के वार्ड नंबर 30 में जरूरतमंदों को राशन पहुंचाया गया.

नगर निगम , municipal corporation
नगर निगम जरूरतमंद परिवारों को पहुंचा रहा राशन

राजनांदगांवः शहर में रहने वाले दिहाड़ी मजदूर, रोज कमाने खाने वाले और असहाय परिवार की सहायता में नगर निगम जुटा हुआ है. लॉकडाउन के कारण दैनिक मजदूरी नहीं मिलने से भोजन सामग्री जुटा पाने में असमर्थ लोगों की सहायता कर रहा है. इनके लिए नगर निगम निशुल्क राशन पैकेट बांट रहा है. नगर निगम महापौर हेमा देशमुख ने बताया कि शहर के चिन्हित गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सुखा राशन देने के लिए पहल की जा रही है.

जरूरतमंदों तक पहुंचाया गया राशन

शहर के वार्ड संख्या 30 के वार्डवासी लंबे समय से मदद की गुहार लगा रहे थे. वार्ड पार्षद आमीन हुड्डा ने इस मामले को लेकर महापौर हेमा देशमुख को पत्र लिखकर जानकारी दी थी. उन्होंने महापौर से मदद की अपील भी की थी. स्थिति को देखते हुए नगर निगम महापौर हेमा देशमुख ने बुधवार को वार्ड के गरीब तबके के लोगों की पहचान कर उन्हें सुखा राशन दिया. नगर निगम की टीम ने वार्ड में रहने वाले सभी जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया है.

कोरमी घटना में पीड़ित परिवारों को नेता प्रतिपक्ष ने दी सहायता राशि

जिले में हर जगह फैला संक्रमण

कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉकों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट में 668 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

राजनांदगांवः शहर में रहने वाले दिहाड़ी मजदूर, रोज कमाने खाने वाले और असहाय परिवार की सहायता में नगर निगम जुटा हुआ है. लॉकडाउन के कारण दैनिक मजदूरी नहीं मिलने से भोजन सामग्री जुटा पाने में असमर्थ लोगों की सहायता कर रहा है. इनके लिए नगर निगम निशुल्क राशन पैकेट बांट रहा है. नगर निगम महापौर हेमा देशमुख ने बताया कि शहर के चिन्हित गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सुखा राशन देने के लिए पहल की जा रही है.

जरूरतमंदों तक पहुंचाया गया राशन

शहर के वार्ड संख्या 30 के वार्डवासी लंबे समय से मदद की गुहार लगा रहे थे. वार्ड पार्षद आमीन हुड्डा ने इस मामले को लेकर महापौर हेमा देशमुख को पत्र लिखकर जानकारी दी थी. उन्होंने महापौर से मदद की अपील भी की थी. स्थिति को देखते हुए नगर निगम महापौर हेमा देशमुख ने बुधवार को वार्ड के गरीब तबके के लोगों की पहचान कर उन्हें सुखा राशन दिया. नगर निगम की टीम ने वार्ड में रहने वाले सभी जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया है.

कोरमी घटना में पीड़ित परिवारों को नेता प्रतिपक्ष ने दी सहायता राशि

जिले में हर जगह फैला संक्रमण

कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉकों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट में 668 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.