ETV Bharat / state

सावधान! बगैर मास्क के निकले तो खैर नहीं, ताबड़तोड़ हो रही है चालानी कार्रवाई - बगैर मास्क

राजनांदगांव के डोंगरगांव इलाके में एक बार फिर कोरोना वायरस भयावह होता दिख रहा है. डोंगरगांव इलाके से 122 कोरोना संदिग्धों का जांच के लिए सैंपल लिए गया है. इसके अलावा पुलिस प्रशासन भी कोरोना को लेकर एक्शन मोड़ पर नजर आ रहा है. 24 लोगों पर चालानी कार्रवाई की है.

police-crackdown-on-24-people-for-violating-corona-virus-rules-in-rajnadgaon
डोंगरगांव में ताबड़तोड़ हो रही चालानी कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 9:55 PM IST

डोंगरगांव: छत्तीसगढ़ सहित ब्लॉक स्तर में भी कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिसको लेकर नगर पंचायत और पुलिस की टीम ने चालानी कार्रवाई कर रही है. सोमवार को पुलिस ने 24 लोगों पर चालानी कार्रवाई की. नगर के पुराने बस स्टैंड में नगर पंचायत और पुलिस टीम बैगर मास्क के चलने वालों पर कार्रवाई की.

Police crackdown on 24 people for violating corona virus rules in rajnadgaon
डोंगरगांव में ताबड़तोड़ हो रही चालानी कार्रवाई

डोंगरगांव पुलिस ने बाइक और पैदल चलने वाले लोग, जिन्होंने मास्क नहीं पहना था, उनपर पुलिस ने कार्रवाई की है. ऐसे कुल 24 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने वाले लोगों से 2400 रुपये की वसूली की गई. इस अभियान में नगर पंचायत के गिरीश साहू, कमल कोठारी, उमा पाल, टामन पटेल सहित पुलिस टीम उपस्थित रही.

डोंगरगांव: शहर को मिला नया कोविड केयर सेंटर, जिसने सबसे ज्यादा मेहनत की उसे भूल गए

कोरोना मरीजों की फिर बढ़ रही संख्या

क्षेत्र में अब कोरोना फिर पैर पसारने लगा है. इसके कारण कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को कोविड-19 के एन्टीजन टेस्ट में 7 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 3 डोंगरगांव के हैं, जबकि 4 क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से हैं. 15 दिनों से इक्का-दुक्का मरीज ही सामने आ रहे थे, लेकिन अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

राजनांदगांव: 200 रुपये के लिए हुए विवाद में एक शख्स की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

डोंगरगांव में 122 संदिग्धों का लिया गया सैंपल

सोमवार को डोंगरगांव ब्लॉक में कुल 122 संभावितों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. बीएमओ डॉ रागिनी चन्द्रे से मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक में 110 संभावितों के किए गए. एन्टीजन टेस्ट में से 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इनमें नगर के वार्ड 5, वार्ड 9 और शनि मंदिर के मरीज शामिल हैं. वहीं 17 संभावितों का आरटीपीसीआर और 3 का ट्रूनॉट पद्धति से टेस्ट के लिए सैंपल भेजा गया है. अभी रिपोर्ट आनी बाकी है.

छत्तीसगढ़ में अक्टूबर के महीने में कोरोना से जहां 181 लोगों की मौतें हुई. वहीं नवंबर के महीने में बीते 22 दिनों में कोरोना ने अब तक 322 लोगों को मौत की नींद सुला दिया है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 2 लाख 23 हजार 436 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं अब तक प्रदेश में 2 हजार 732 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं रविवार को कोरोना से 13 लोगों को की मौत हो गई.

  • छत्तीसगढ़ में डेथ रेट 1.22% है.
  • छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट 89.20% है.

कोरोना के जिलेवार आंकड़े-

जिलानए केसमौतकुल केस
रायपुर323044893
बिलासपुर98213867
दुर्ग91118158
राजनांदगांव277014528
बालोद4816334
बेमेतरा3303403
कबीरधाम4614637
धमतरी6005732
बलौदाबाजार6906506
महासमुंद4105445
गरियाबंद2403221
रायगढ़184117116
कोरबा127112048
जांजगीर-चांपा61214697
मुंगेली1613371
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही61734
सरगुजा7505390
कोरिया913515
सूरजपुर1703937
बलरामपुर4202518
जशपुर1012411
बस्तर0807016
कोंडागांव2404064
दंतेवाड़ा1905308
सुकमा303547
कांकेर2005104
नारायणपुर001851
बीजापुर1303730
अन्य4 355
टोटल174813223436

डोंगरगांव: छत्तीसगढ़ सहित ब्लॉक स्तर में भी कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिसको लेकर नगर पंचायत और पुलिस की टीम ने चालानी कार्रवाई कर रही है. सोमवार को पुलिस ने 24 लोगों पर चालानी कार्रवाई की. नगर के पुराने बस स्टैंड में नगर पंचायत और पुलिस टीम बैगर मास्क के चलने वालों पर कार्रवाई की.

Police crackdown on 24 people for violating corona virus rules in rajnadgaon
डोंगरगांव में ताबड़तोड़ हो रही चालानी कार्रवाई

डोंगरगांव पुलिस ने बाइक और पैदल चलने वाले लोग, जिन्होंने मास्क नहीं पहना था, उनपर पुलिस ने कार्रवाई की है. ऐसे कुल 24 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने वाले लोगों से 2400 रुपये की वसूली की गई. इस अभियान में नगर पंचायत के गिरीश साहू, कमल कोठारी, उमा पाल, टामन पटेल सहित पुलिस टीम उपस्थित रही.

डोंगरगांव: शहर को मिला नया कोविड केयर सेंटर, जिसने सबसे ज्यादा मेहनत की उसे भूल गए

कोरोना मरीजों की फिर बढ़ रही संख्या

क्षेत्र में अब कोरोना फिर पैर पसारने लगा है. इसके कारण कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को कोविड-19 के एन्टीजन टेस्ट में 7 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 3 डोंगरगांव के हैं, जबकि 4 क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से हैं. 15 दिनों से इक्का-दुक्का मरीज ही सामने आ रहे थे, लेकिन अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

राजनांदगांव: 200 रुपये के लिए हुए विवाद में एक शख्स की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

डोंगरगांव में 122 संदिग्धों का लिया गया सैंपल

सोमवार को डोंगरगांव ब्लॉक में कुल 122 संभावितों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. बीएमओ डॉ रागिनी चन्द्रे से मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक में 110 संभावितों के किए गए. एन्टीजन टेस्ट में से 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इनमें नगर के वार्ड 5, वार्ड 9 और शनि मंदिर के मरीज शामिल हैं. वहीं 17 संभावितों का आरटीपीसीआर और 3 का ट्रूनॉट पद्धति से टेस्ट के लिए सैंपल भेजा गया है. अभी रिपोर्ट आनी बाकी है.

छत्तीसगढ़ में अक्टूबर के महीने में कोरोना से जहां 181 लोगों की मौतें हुई. वहीं नवंबर के महीने में बीते 22 दिनों में कोरोना ने अब तक 322 लोगों को मौत की नींद सुला दिया है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 2 लाख 23 हजार 436 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं अब तक प्रदेश में 2 हजार 732 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं रविवार को कोरोना से 13 लोगों को की मौत हो गई.

  • छत्तीसगढ़ में डेथ रेट 1.22% है.
  • छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट 89.20% है.

कोरोना के जिलेवार आंकड़े-

जिलानए केसमौतकुल केस
रायपुर323044893
बिलासपुर98213867
दुर्ग91118158
राजनांदगांव277014528
बालोद4816334
बेमेतरा3303403
कबीरधाम4614637
धमतरी6005732
बलौदाबाजार6906506
महासमुंद4105445
गरियाबंद2403221
रायगढ़184117116
कोरबा127112048
जांजगीर-चांपा61214697
मुंगेली1613371
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही61734
सरगुजा7505390
कोरिया913515
सूरजपुर1703937
बलरामपुर4202518
जशपुर1012411
बस्तर0807016
कोंडागांव2404064
दंतेवाड़ा1905308
सुकमा303547
कांकेर2005104
नारायणपुर001851
बीजापुर1303730
अन्य4 355
टोटल174813223436
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.