ETV Bharat / state

SDM को हटाने की मांग को लेकर हड़ताल पर पटवारी - dongergaon news

एसडीएम वीरेंद्र सिंह को हटाने की मांग को लेकर पटवारी अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं.

Patwari on indefinite strike
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पटवारी
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 11:30 PM IST

डोंगरगांव/राजनांदगांव: मंगलवार को जिले भर में पटवारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर एसडीएम वीरेंद्र सिंह को हटाने की मांग की है.

संघ के पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों पटवारी संघ के पदाधिकारी एक निलंबित पटवारी को बहाल किए जाने की मांग को लेकर डोंगरगांव SDM के दफ्तर पहुंचे थे, पटवारी संघ के पदाधिकारियों का आरोप है कि, इस दौरान SDM ने संघ के पदाधिकारियों से बदसलूकी की और इसी घटना के विरोध पटवारी संघ धरना दे रहा है.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पटवारी

इस मामले में संघ के अध्यक्ष भीष्म ठाकुर, सचिव हेमंत वर्मा ने बताया कि 'घटना बीते 18 फरवरी की है, जब राजस्व पटवारी संघ के प्रतिनिधि छुरिया तहसील में पदस्थ पटवारी मुरली शर्मा के निलंबन को निरस्त करने के संदर्भ में ज्ञापन देने एसडीएम दफ्तर पहुंचे थे, इस दौरान SDM वीरेंद्र सिंह ने दुत्कार कर उन्हें भगा दिया था. इस पर जिला पटवारी संघ ने 20 फरवरी को जरूरी बैठक कर डोंगरगांव एसडीएम के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया और राजनांदगांव के कलेक्टर से इस मामले को लेकर ज्ञापन सौंपने के साथ ही डोंगरगांव SDM को हटाने की मांग की है.

अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत हुई

पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 'निलंबित पटवारी का बिना सोचे समझे कहीं भी ट्रांसफर किया गया है और उनका निलंबन निराधार और बेबुनियाद है. वहीं संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने और मांग पूरा न होने के कारण मंगलवार से अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत हुई है'.

पटवारियों ने आंदोलन के संबंध में नहीं दी प्रत्यक्ष रूप से अवकाश की सूचना

पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि मंगलवार के दिन पहले तहसील के सामने धरना प्रदर्शन कर अपनी बात रखी है. वहीं बुधवार को मुख्यालय में यह प्रदर्शन जारी रहेगा, जिसमें जिले भर के पटवारी शामिल होंगे. इस संदर्भ में डोंगरगांव तहसील से मिली जानकारी के अनुसार आंदोलन के संबंध में पटवारियों ने किसी प्रकार का कोई अवकाश और अन्य कोई सूचना प्रत्यक्ष रूप से नहीं दी गई है.

डोंगरगांव/राजनांदगांव: मंगलवार को जिले भर में पटवारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर एसडीएम वीरेंद्र सिंह को हटाने की मांग की है.

संघ के पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों पटवारी संघ के पदाधिकारी एक निलंबित पटवारी को बहाल किए जाने की मांग को लेकर डोंगरगांव SDM के दफ्तर पहुंचे थे, पटवारी संघ के पदाधिकारियों का आरोप है कि, इस दौरान SDM ने संघ के पदाधिकारियों से बदसलूकी की और इसी घटना के विरोध पटवारी संघ धरना दे रहा है.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पटवारी

इस मामले में संघ के अध्यक्ष भीष्म ठाकुर, सचिव हेमंत वर्मा ने बताया कि 'घटना बीते 18 फरवरी की है, जब राजस्व पटवारी संघ के प्रतिनिधि छुरिया तहसील में पदस्थ पटवारी मुरली शर्मा के निलंबन को निरस्त करने के संदर्भ में ज्ञापन देने एसडीएम दफ्तर पहुंचे थे, इस दौरान SDM वीरेंद्र सिंह ने दुत्कार कर उन्हें भगा दिया था. इस पर जिला पटवारी संघ ने 20 फरवरी को जरूरी बैठक कर डोंगरगांव एसडीएम के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया और राजनांदगांव के कलेक्टर से इस मामले को लेकर ज्ञापन सौंपने के साथ ही डोंगरगांव SDM को हटाने की मांग की है.

अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत हुई

पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 'निलंबित पटवारी का बिना सोचे समझे कहीं भी ट्रांसफर किया गया है और उनका निलंबन निराधार और बेबुनियाद है. वहीं संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने और मांग पूरा न होने के कारण मंगलवार से अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत हुई है'.

पटवारियों ने आंदोलन के संबंध में नहीं दी प्रत्यक्ष रूप से अवकाश की सूचना

पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि मंगलवार के दिन पहले तहसील के सामने धरना प्रदर्शन कर अपनी बात रखी है. वहीं बुधवार को मुख्यालय में यह प्रदर्शन जारी रहेगा, जिसमें जिले भर के पटवारी शामिल होंगे. इस संदर्भ में डोंगरगांव तहसील से मिली जानकारी के अनुसार आंदोलन के संबंध में पटवारियों ने किसी प्रकार का कोई अवकाश और अन्य कोई सूचना प्रत्यक्ष रूप से नहीं दी गई है.

Last Updated : Feb 25, 2020, 11:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.