ETV Bharat / state

खैरागढ़ में बीते 24 घंटे में एक भी मौत नहीं, 2 दिन में 210 मरीज रिकवर - no single death in khairagarh due to corona

राजनांदगांव में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. वहीं खैरागढ़ की बात की जाए तो पिछले 15 दिनों से लगातार मौत के मामले सामने आ रहे हैं. रोजाना चार-पांच मौतें हो रही हैं. हालांकि शुक्रवार को एक मृत व्यक्ति को संदेही मानकर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उसका अंतिम संस्कार किया गया है. लेकिन वह एंटीजन टेस्ट में नेगेटिव निकला.

khairagarh
खैरागढ़
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 6:18 PM IST

राजनांदगांव: राजनांदगांव में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. वहीं खैरागढ़ की बात की जाए तो पिछले 15 दिनों से लगातार मौत के मामले सामने आ रहे हैं. रोजाना चार-पांच मौतें हो रही हैं. शुक्रवार को एक मृत व्यक्ति को संदेही मानकर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उसका अंतिम संस्कार किया गया है. लेकिन वह एंटीजन टेस्ट में नेगेटिव निकला. एक अच्छी खबर ये भी है कि शुक्रवार को कोरोना से एक भी मौत सरकारी आंकड़े के मुताबिक कोरोना से नहीं हुई. 2 दिन में 210 मरीज ठीक हुए हैं.

एम्स में हुई थी पहली मौत

कोरोना की दूसरी लहर के कारण पहली मौत 1 मार्च को हुई थी. गांव बफरा की रहने वाली 47 साल की महिला की राजधानी स्थित एम्स अस्पताल में मौत हुई थी. जिसके बाद से कोरोना की दूसरी लहर में खैरागढ़ से 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं.

नेक पहल: गरियाबंद के एक व्यापारी नि:शुल्क उपलब्ध करा रहे ऑक्सीजन कैन

दो दिन में 210 मरीज रिकवर

कोरोना संक्रमण को लेकर एक और राहत भरी खबर है. पिछले दो दिनों में 210 मरीज स्वस्थ हुए हैं. उनके बेहतर स्वास्थ्य को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया है. खैरागढ़ ब्लॉक में 21 अप्रैल तक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 2,223 थी, लेकिन अब यह 2,433 तक पहुंच गया है.

राजनांदगांव: राजनांदगांव में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. वहीं खैरागढ़ की बात की जाए तो पिछले 15 दिनों से लगातार मौत के मामले सामने आ रहे हैं. रोजाना चार-पांच मौतें हो रही हैं. शुक्रवार को एक मृत व्यक्ति को संदेही मानकर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उसका अंतिम संस्कार किया गया है. लेकिन वह एंटीजन टेस्ट में नेगेटिव निकला. एक अच्छी खबर ये भी है कि शुक्रवार को कोरोना से एक भी मौत सरकारी आंकड़े के मुताबिक कोरोना से नहीं हुई. 2 दिन में 210 मरीज ठीक हुए हैं.

एम्स में हुई थी पहली मौत

कोरोना की दूसरी लहर के कारण पहली मौत 1 मार्च को हुई थी. गांव बफरा की रहने वाली 47 साल की महिला की राजधानी स्थित एम्स अस्पताल में मौत हुई थी. जिसके बाद से कोरोना की दूसरी लहर में खैरागढ़ से 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं.

नेक पहल: गरियाबंद के एक व्यापारी नि:शुल्क उपलब्ध करा रहे ऑक्सीजन कैन

दो दिन में 210 मरीज रिकवर

कोरोना संक्रमण को लेकर एक और राहत भरी खबर है. पिछले दो दिनों में 210 मरीज स्वस्थ हुए हैं. उनके बेहतर स्वास्थ्य को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया है. खैरागढ़ ब्लॉक में 21 अप्रैल तक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 2,223 थी, लेकिन अब यह 2,433 तक पहुंच गया है.

Last Updated : Apr 24, 2021, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.