राजनांदगांव : बूढ़ा सागर तालाब के किनारे बन रहे पाथ वे के निर्माण में भारी लापरवाही बरती जा रही है. ठेकेदार द्वारा मिट्टी मिली हुई रेत से निर्माण करवाया जा रहा है, वहीं निगम के अधिकारी अंजान बने हुए हैं.
दरअसल, शहर के एतिहासिक बूढ़ा सागर के किनारे पाथवे बनाया जा रहा है. इसके साथ ही तालाब के गरहरीकरण का काम भी चल रहा है. इस पाथ-वे पर लोग चलकर तालाब की सुंदरता को और करीब से देख सकेंगे, लेकिन पाथ-वे के निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है.
अधिकारियों की लापरवाही का ठेकेदार उठा रहा लाभ
पाथ-वे के निर्माण कार्य पर अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से ठेकेदार फायदा उठाकर दलदली जमीन पर नींव खड़ी कर रहा है. साथ ही मिट्टी मिली हुई रेत का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे पाथवे की गुणवत्ता गिरेगी और भविष्य में हादसे की आशंका बनी रहेगी.
अधिकारी बता रहे सबकुछ ठीक
वहीं मामले में नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक का कहना है कि, 'नगगर निगम के कार्यों की लैब टेस्टिंग कराई जाती है. बूढ़ा सागर के किनारे जो पाथ वे बनाया जा रहा है उसकी भी लैब टेस्टिंग करवाई गई है और सब कुछ ठीक पाया गया है.