राजनांदगांव : नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तेंदूपत्ता के फड़ों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने 3 समितियों के लगभग 1 दर्जन से अधिक फड़ में आग लगाई है. जिससे तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गया है. इसके साथ ही नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके हैं.
कहां हुई नक्सली वारदात : मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मदनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐडमा,हुडकल,हुरेली के 3 समितियों के लगभग एक दर्जन से अधिक फड़ में नक्सलियों ने आग लगाई. इसके साथ ही बैनर और पर्चे भी नक्सलियों ने फेंके हैं. पर्चों में नक्सलियों ने तेंदूपत्ता रेट बढ़ाने तक जन आंदोलन करने,तेंदूपत्ता रेट 600 रुपए तक बढ़ाने के साथ ही प्रदेश सरकार और ठेकेदारों की मिलीभगत का भी आरोप लगाया है.
राजनांदगांव में आवास के लिए 6 साल से भटक रही अनाथ बच्ची
नक्सल पीड़ित परिवार का हुक्कापानी बंद करने वाले 6 आरोपियों के खिलाफ FIR
कांकेर के बुदेली गांव में ग्रामीण की खेत में बेरहमी से हत्या
पुलिस ने बढ़ाई क्षेत्र में सर्चिंग : नक्सलियों के आरकेबी डिवीजन कमेटी ने पर्चा फेंकने की जिम्मेदारी ली है.नक्सलियों के आगजनी और पर्चे फेंके जाने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. ग्रामीण डरे हुए हैं. तेंदूपत्ता तोड़ाई का कार्य लगातार वनांचल क्षेत्रों में अधिक किया जा रहा है. वहीं अब नक्सलियों की धमक भी तेज हो गई है. नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने तेंदू पत्ते में आग लगाई है. इसके साथ ही पर्चे भी फेंके हैं. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी है .पूरे मामले की जांच की जा रही है.वनांचल क्षेत्रों में तेंदूपत्ता तोड़ाई का सीजन अभी जारी है. वहीं नक्सलियों ने तेंदूपत्ता के रेट बढ़ाए जाने के साथ ही न्यूनतम रेट तय करने की धमकी दी है. नक्सलियों ने जन आंदोलन का नाम देते हुए आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस अब नक्सलियों की तलाश कर रही है.