राजनांदगांव: ETV भारत की खबर का एक बार फिर असर देखने को मिला है. शहर के वार्ड नंबर 45 में सामुदायिक भवन में डंप कर रखी गई साइकिलों की खबर सामने आने के बाद अब जिला प्रशासन ने सामुदायिक भवन को सील कर दिया है. यह साइकिलें अलग-अलग योजनाओं के तहत वार्ड के हितग्राहियों को बांटने के लिए लाई गई थी. इनमें से कुछ साइकिलें सामुदायिक भवन में डंप कर रखी गई हैं.
ETV भारत ने दिखायी थी समस्या
हमारी नगर सरकार सिरीज के तहत वार्ड की समस्याओं को दिखाए जाने के बाद प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. हमारी रिपोर्ट के बाद तहसीलदार ने सामुदायिक भवन को ही सील कर दिया है.
तहसीलदार ने किया मौके का मुआयना
वहीं मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने भवन का ताला खुलवाकर मौके का मुआयना किया, जहां पर तकरीबन 12 से अधिक साइकिलें डंप कर रखी गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार ने सामुदायिक भवन को सील कर दिया है. वहीं इस मामले में जल्द ही जांच कर कार्रवाई की जाने की बात कही है..
वर्तमान पार्षद पर उठी थी उंगलियां
ETV भारत से वार्ड के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया में साफ तौर पर कहा था कि वार्ड के पार्षद ने सामुदायिक भवन में साइकिलें डंप कर रखी हैं. इसके कारण ही भवन का ताला भी नहीं खोला जा रहा था, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
ETV भारत को दिया धन्यवाद
सामुदायिक भवन को सील करने की कार्रवाई के बाद वार्ड की महिलाओं ने ETV भारत के अभियान की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया है. महिलाओं ने कहा कि ETV भारत ने उनकी समस्या को प्रमुखता से दिखाया. इसके बाद प्रशासन ने हरकत में आते हुए कार्रवाई की है. इसके लिए वे ETV भारत के आभारी हैं.
पढ़े: कवर्धा : कार से मिले 39 लाख रुपए, युवक गिरफ्तार
अलग से जांच कराई जाएगी
इस मामले में कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य का कहना है कि उन्हें मामले की शिकायत मिली थी. इसके बाद तहसीलदार को भेजकर सामुदायिक भवन को सील किया गया है.वहीं मौके से साइकिलें जो कि श्रम विभाग से योजनाओं के तहत बंटनी थी, वह डंप करके रखी गई थी. वर्तमान में भवन को सील कर दिया गया है. इसके बाद अलग से जांच कराई जाएगी.