राजनांदगांव: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब तबके के लोग हैं. गरीब तबके के लोग ज्यादातर दिहाड़ी मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं. लॉकडाउन मे इनके सामने दो वक्त के खाने की किल्लत सामने आ रही है, जिसको देखते हुए नगर निगम 15 दिन का राशन मुफ्त देने की प्लानिंग कर रहा है.
राजनांदगांव नगर निगम की एमआईसी की बैठक में महापौर निधि और पार्षद निधि से गरीब तबके के लोगों के लिए लॉकडाउन के दौरान सूखा राशन उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव पास किया गया था. इस प्रस्ताव में पार्षद निधि से मिलने वाली राशि से राशन खरीद कर गरीब तबके के लोगों में वितरण किया जाने का प्रस्ताव रखा गया था. इस पर राज्य शासन ने मुहर लगा दी है कि नगर निगम के पार्षद अपनी निधि का उपयोग गरीबों के लिए राशन खरीदने के लिए कर सकते हैं.
अनुशंसा वाले वार्डों में होगा वितरण
राज्य शासन से अनुमति मिलने के बाद नगर निगम के पार्षदों की अनुशंसा वाले वार्डों के लिए राशन खरीदने की प्रक्रिया शुरू करने की प्लानिंग की जा रही है. इसके बाद पार्षदों की अनुशंसा वाले वार्डों में राशन किट का वितरण किया जाएगा. इस मामले में महापौर हेमा देशमुख का कहना है कि नगर निगम ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. जल्द ही वार्डों में राशन के किट वितरित किए जाएंगे.