राजनांदगांव: एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत राजनांदगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मोहला-मानपुर में लंबे समय से सक्रिय एक नक्सली दंपति गेंदसिंह और रामशिला ध्रुव ने शनिवार को राजनांदगांव के एसपी बीएस ध्रुव के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. नक्सली गेंदसिंह पर 8 लाख और रामशिला ध्रुव पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है. आत्मसमर्पण के बाद राजनांदगांव पुलिस ने नक्सल दंपति को 20 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी है.
पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर किया आत्मसमर्पण
आत्मसमर्पित नक्सलियों ने बताया कि आंध्र प्रदेश कैडर के नक्सली उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. जिससे वे परेशान थे, वहीं छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति ने उन्हें काभी प्रभावित किया, जिसके बाद उन्होंने नक्सलवाद का रास्ता छोड़ समाज की मुख्यधारा में आने के लिए आत्मसमर्पण किया.
नक्सलियों की हर मूवमेंट पर थी नजर
मोहला-मानपुर में एसपी बीएस ध्रुव, एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल, टीआई निलेश पांडे नक्सलियों के हर मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं. इसके अलावा इलाके में सक्रिय नक्सलियों को वे आत्मसमर्पण के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं.