खैरागढ़/राजनांदगांव: सोमवार से सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है. सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के बाद नौतपा शुरू हो जाएगा. जानकारों की मानें तो सोमवार से ही सूरज अपने नए तेवर में होगा. आसमान से आग उगलने जैसी गर्मी पड़ने लगेगी. तेज धूप के चलते तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है. साेमवार से नाैतपा शुरू हाेने जा रहा है. नौतपा से पहले ही जेठ के महीने में शहर में गर्मी तेज हो गई है. रविवार काे शहर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री रिकार्ड किया गया था. इसके साथ ही शनिवार काे यह 46 डिग्री सेल्सियस था. पारे में हो रही बढ़ाेतरी ने लाेगाें काे गर्मी से बेचैन कर दिया है.
लगातार बढ़ रहा तापमान
अधिकतम तापमान में हो रही वृद्धी के साथ न्यूनतम तापमान में भी बढोतरी हो रही है. शनिवार को न्यूनतम पारा जहां 24 पर था. आने वाले दिनों में भी रात को अधिक गर्मी पड़ने की आशंका जताई जा रही है. रविवार को पूरा दिन सूरज अपना तेवर दिखाता रहा. मौसम विभाग की मानें ताे नौतपा में सूरज का प्रकोप अभी और बढे़गा.
दोपहर होते ही पसर जाता है सन्नाटा
दोपहर पारा 40 के पार होते ही शहर की सड़कें वीरान हो जाती हैं. शनिवार से दाे दिनाें के पूर्ण लॉकडाउन के चलते दोपहर में सड़कें खाली हो गई थी. वहीं रविवार को दुकान खुलने के बाद भी भीड़ नजर नहीं आई. दाेपहर में धूप तेज हाेने के बाद लाेगाें की भीड़ अचनाक कम हाे गई है. दाेपहर एक से शाम चार बजे के बीच कई सड़काें पर लाेगाें का आना-जाना नहीं के बराबर होता है. नौतपा के पहले ही जिले में जमकर गर्मी पड़ रही है.
पढ़ें- एक साथ मिले 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा आया सामने
3 जून को नवतपा का आखिरी दिन
25 मई से शुरू होने वाला नौतपा तीन जून तक चलेगा. इस बीच एक जून के बाद मौसम विभाग ने बारिश की संभावनाएं जताई हैं. हांलाकि सोमवार से लेकर आने वाले सप्ताह तक गर्मी तेज रहने की संभावना है. नौतपा में अधिक गर्मी पड़ने के दौरान लोगों को घराें में रहने के लिए सलाह दी जा रही है.