राजनांदगांव : गढ़बो नवा राजनांदगांव की थीम पर नगर निगम में काबिज कांग्रेस की सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है. नगर निगम के बजट में शहर के लोगों की मंशा के अनुरूप कामों को शामिल करने के लिए महापौर हेमा देशमुख ने गुरुवार को बजट पर सुझाव मांगा. नगर निगम के सभागृह में शहर के लोगों से सुझाव मांगे गए थे, जहां पर बिजली, पानी और सड़क के अलावा कई विकास परक मुद्दे सामने आए हैं.
नवनिर्वाचित महापौर हेमा देशमुख आने वाले दिनों में नगर निगम राजनांदगांव में अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी. इसके लिए उन्होंने अपने निर्वाचन के दौरान ही गढ़बो नवा राजनांदगांव की थीम पेश की थी. इसे उन्होंने अपने घोषणा पत्र में भी शामिल किया था. अब इस पर उन्होंने अमल करना शुरू कर दिया है. ऐसा पहली बार है जब सीधे तौर पर किसी महापौर ने जनता से सुझाव मांगे हैं.
महापौर ने सुझावों को बजट में शामिल करने का आश्वासन भी दिया है. तकरीबन पखवाड़े भर बाद नगर निगम का बजट पेश किया जाना है. इसको लेकर के प्रशासनिक तैयारियां चल रही है. इस बीच महापौर हेमा देशमुख ने शहर की जनता से सुझाव मांग कर उन्हें बजट में शामिल करने की बात कहीं है.
फ्लाइओवर बनाने का सुझाव
शहर के गणमान्य लोग आज नगर निगम केशवागिरी पहुंचे जहां उन्होंने महापौर से सीधे संवाद भी किया और शहर के विकास को लेकर के अपनी अपनी राय रखी. शहर के चिखली वार्ड को शहर में जोड़ने के लिए फ्लाइओवर का सुझाव आया तो दूसरी तरफ महिला कॉन्प्लेक्स की भी मांग उठी.
पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी सुझाव
शहर में पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी कई महत्वपूर्ण सुझाव सामने आए हैं. शहर में ट्रैफिक का दबाव ज्यादा हो रहा है. इस कारण पार्किंग को लेकर के भी नगर निगम को ठोस कदम उठाने होंगे. वहीं मेडिकल कॉलेज कांप्लेक्स के निर्माण को लेकर के भी लोगों की ओर से सुझाव निगम को मिले हैं.