ETV Bharat / state

राजनांदगांव जिले से कबीरधाम जिले की ओर बढ़ा टिड्डी दल, मारे गए करीब 1 करोड़ कीट - पंडरिया पहुंचा टिड्डी दल

राजनांदगांव जिले के कई इलाकों में टिड्डी दल के बने रहने के बाद अब दल कबीरधाम जिले के पंडरिया क्षेत्र की ओर आगे बढ़ गया है. वहीं कृषि विभाग का ये भी कहना कि दल फिर से जिले में वापस आ सकता है.

Locust swarm moved towards Kabirdham district
कबीरधाम जिले की ओर बढ़ा टिड्डी दल
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 8:07 PM IST

खैरागढ़/राजनांदगांव: जिले के कई इलाकों में बीतें कई दिनों तक रहने के बाद अब टिड्डी दल कबीरधाम जिले की ओर बढ़ा गया है.

Locust swarm moved towards Kabirdham district
कबीरधाम जिले की ओर बढ़ा टिड्डी दल

दाे दिनाें तक वन विभाग और कृषि विभाग काे छकाने के बाद टिड्डियों का दल अब कवर्धा के पंडरिया क्षेत्र की ओर आगे बढ़ा है. एक दिन पहले यह दल राजनांदगांव जिले की सीमा के बाद कबीरधाम जिले के पहले गांव खारा में रातभर जमा रहा.

पंडरिया की ओर आगे बढ़ा दल

शुक्रवार की सुबह प्रशासन ने इलाके में घेराबंदी की. जिसके बाद तेज हवा के साथ कीटाें का दल पंडरिया की ओर आगे बढ़ गया. साथ ही ये भी आशंका जताई जा रही है कि ज्यादा दूर नहीं जाने के कारण टिड्डी दल जिले में फिर से वापस आ सकता है.

पटाके फोड़कर और बैंड बजाकर की भगाने कोशिश

बताया जा रहा है कि शाम हाेने के कारण प्रशासन को टिड्डी दल को भगाने का अभियान बीच में ही राेकना पड़ा था. बाकी कीटाें काे मारने और भगाने के लिए गुरुवार की सुबह का इंतजार किया जा रहा था. सुबह पटाखे फोड़कर और बाजा बजाकर खदेड़ने की काेशिश की गई. साथ ही कीटनाशकाें का छिड़काव भी किया गया, लेकिन हवा की गति तेज हाेने के कारण टिड्डियाें का दल तेजी से उड़ निकला.

पड़ोसी जिले में मंडरा रहा टिड्डी दल

कृषि विभाग के अनुसार कीटाें का दल बाेड़ला ब्लॉक से गुरुवार काे कवर्धा के ही पंडरिया ब्लॉक की ओर मुड़ गया. अब शुक्रवार और शनिवार काे हवा की दिशा तय करेगी कि कीटाें का रूख किस ओर हाेगा. कीटाें का दल अभी भी राजनांदगांव जिले के आसपास ही है. इस कारण उनकी वापसी का खतरा बना हुआ है, हालांकि प्रशासन ने फिलहाल निगरानी में लगी टीमाें काे वापस बुलवा लिया गया है.

करीब एक करोड़ कीट मारे गए

टिड्डी दल के बारे में कृषि विभाग के उप संचालक गाेविंद सिंह ध्रुव ने बताया कि उपचार के हरसंभव काेशिश के बीच करीब एक कराेड़ कीटाें काे मारा गया. हवा की गति तेज हाेने के कारण टिड्डियाें का दल पंडरिया की तरफ बढ़ गया है. विभाग की नजर इस पर लगातार बनी हुई है.

मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से आया दल

फसलाें और पेड़ काे पत्ताें काे देखते ही देखते चट कर जाने वाले टिड्डियाें का दल करीब तीन हफ्ते से पड़ाेसी राज्याें मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के उन इलाकाें में मंडरा रहा था, जाे जिले से लगे हुए हैं. इनकी संख्या कृषि विभाग ने करीब चार कराेड़ आंकी थी. कीटाें का यह दल दाे दिन पहले मध्यप्रदेश के लांजी से हाेते हुए साल्हेवारा में पहुंचा था. बुधवार काे साल्हेवारा से कवर्धा के बोड़ला ब्लॉक के ग्राम खारा जा पहुंचा. इसी दाैरान चलाए गए उपचार अभियान में प्रशासन ने करीब एक कराेड़ कीटाें काे मार डाला.

खैरागढ़/राजनांदगांव: जिले के कई इलाकों में बीतें कई दिनों तक रहने के बाद अब टिड्डी दल कबीरधाम जिले की ओर बढ़ा गया है.

Locust swarm moved towards Kabirdham district
कबीरधाम जिले की ओर बढ़ा टिड्डी दल

दाे दिनाें तक वन विभाग और कृषि विभाग काे छकाने के बाद टिड्डियों का दल अब कवर्धा के पंडरिया क्षेत्र की ओर आगे बढ़ा है. एक दिन पहले यह दल राजनांदगांव जिले की सीमा के बाद कबीरधाम जिले के पहले गांव खारा में रातभर जमा रहा.

पंडरिया की ओर आगे बढ़ा दल

शुक्रवार की सुबह प्रशासन ने इलाके में घेराबंदी की. जिसके बाद तेज हवा के साथ कीटाें का दल पंडरिया की ओर आगे बढ़ गया. साथ ही ये भी आशंका जताई जा रही है कि ज्यादा दूर नहीं जाने के कारण टिड्डी दल जिले में फिर से वापस आ सकता है.

पटाके फोड़कर और बैंड बजाकर की भगाने कोशिश

बताया जा रहा है कि शाम हाेने के कारण प्रशासन को टिड्डी दल को भगाने का अभियान बीच में ही राेकना पड़ा था. बाकी कीटाें काे मारने और भगाने के लिए गुरुवार की सुबह का इंतजार किया जा रहा था. सुबह पटाखे फोड़कर और बाजा बजाकर खदेड़ने की काेशिश की गई. साथ ही कीटनाशकाें का छिड़काव भी किया गया, लेकिन हवा की गति तेज हाेने के कारण टिड्डियाें का दल तेजी से उड़ निकला.

पड़ोसी जिले में मंडरा रहा टिड्डी दल

कृषि विभाग के अनुसार कीटाें का दल बाेड़ला ब्लॉक से गुरुवार काे कवर्धा के ही पंडरिया ब्लॉक की ओर मुड़ गया. अब शुक्रवार और शनिवार काे हवा की दिशा तय करेगी कि कीटाें का रूख किस ओर हाेगा. कीटाें का दल अभी भी राजनांदगांव जिले के आसपास ही है. इस कारण उनकी वापसी का खतरा बना हुआ है, हालांकि प्रशासन ने फिलहाल निगरानी में लगी टीमाें काे वापस बुलवा लिया गया है.

करीब एक करोड़ कीट मारे गए

टिड्डी दल के बारे में कृषि विभाग के उप संचालक गाेविंद सिंह ध्रुव ने बताया कि उपचार के हरसंभव काेशिश के बीच करीब एक कराेड़ कीटाें काे मारा गया. हवा की गति तेज हाेने के कारण टिड्डियाें का दल पंडरिया की तरफ बढ़ गया है. विभाग की नजर इस पर लगातार बनी हुई है.

मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से आया दल

फसलाें और पेड़ काे पत्ताें काे देखते ही देखते चट कर जाने वाले टिड्डियाें का दल करीब तीन हफ्ते से पड़ाेसी राज्याें मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के उन इलाकाें में मंडरा रहा था, जाे जिले से लगे हुए हैं. इनकी संख्या कृषि विभाग ने करीब चार कराेड़ आंकी थी. कीटाें का यह दल दाे दिन पहले मध्यप्रदेश के लांजी से हाेते हुए साल्हेवारा में पहुंचा था. बुधवार काे साल्हेवारा से कवर्धा के बोड़ला ब्लॉक के ग्राम खारा जा पहुंचा. इसी दाैरान चलाए गए उपचार अभियान में प्रशासन ने करीब एक कराेड़ कीटाें काे मार डाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.