ETV Bharat / state

नक्सलियों के शहीदी सप्ताह का अंतिम दिन, सीमावर्ती इलाकों में सर्चिंग तेज

नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के अंतिम दिन आज राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्चिंग तेज कर (last day of martyrdom week of Naxalites) दी गई है. शहीदी सप्ताह में नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में (security forces alert in Naxal affected areas) रहते हैं.

last day of martyrdom week of Naxalites
शहीदी सप्ताह का अंतिम दिन
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 7:17 PM IST

राजनांदगांव: इन दिनों नक्सली 'शहीदी सप्ताह' मना रहे हैं. आज नक्सलियों के शहीदी सप्ताह का अंतिम दिन (last day of martyrdom week of Naxalites) है. इस पूरे सप्ताह के दौरान राजनांदगांव पुलिस अलर्ट मोड पर है. शहीदी सप्ताह के अंतर्गत नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. वहीं आज नक्सली सप्ताह के अंतिम दिन फोर्स ने सीमावर्ती क्षेत्र में सर्चिंग तेज (security forces alert in Naxal affected areas) कर दी है.

शहीदी सप्ताह को लेकर अलर्ट पर थे सुरक्षा बल : छत्तीसगढ़ में नक्सली हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक अपने मारे गए सथियों की याद में शहीदी सप्ताह (Naxalites are celebrating martyrdom week) मनाते हैं. प्रदेश के अन्य जिलों में जगह जगह नक्सलियों ने पर्चे फेंक कर सप्ताह को सफल बनाने की अपील की है. इसे देखते हुए राजनांदगांव जिले में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मोहला, मानपुर, चौकी, छुरिया, साल्हेवारा के अलावा बैस कैम्प सहित बॉर्डर पार के थानों से भी नक्सल मूवमेंट का इनपुट लिया जा रहा है.

शहीदी सप्ताह का अंतिम दिन

यह भी पढ़ें: नक्सलियों का शहीदी सप्ताह: दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बारसूर मार्ग किया जााम

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्चिंग तेज: शहीदी सप्ताह के आखिरी दिन को देखते हुए पुलिस एएसपी नक्सल ऑपरेशन आकाश मरकाम ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थानों और चौकी क्षेत्र में अलर्ट पर जवानों को रहने के लिए कहा था (security forces alert in Naxal affected areas). इसमें एंटी नक्सल ऑपरेशन में काम करने वाले अफसरों से समन्वय बना कर कार्य करने का आदेश दिया गया है.

पुलिस एएसपी नक्सल ऑपरेशन आकाश मरकाम ने बताया कि "नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली शहीद सप्ताह का आयोजन करते हैं. इस पूरे सप्ताह पुलिस नक्सलियों के मूवमेंट पर निगाह बनाई हुई है और क्षेत्र में सर्चिग (Search intensified in border areas) तेज कर दी गई है. इसके साथ ही नये बैस कैम्प में जवानों की अतिरिक्त संख्या बल बढ़ाई गई है. नक्सली हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं. इस दौरान नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं. यही वजह है कि पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. जिससे नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम ना दे सके.

राजनांदगांव: इन दिनों नक्सली 'शहीदी सप्ताह' मना रहे हैं. आज नक्सलियों के शहीदी सप्ताह का अंतिम दिन (last day of martyrdom week of Naxalites) है. इस पूरे सप्ताह के दौरान राजनांदगांव पुलिस अलर्ट मोड पर है. शहीदी सप्ताह के अंतर्गत नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. वहीं आज नक्सली सप्ताह के अंतिम दिन फोर्स ने सीमावर्ती क्षेत्र में सर्चिंग तेज (security forces alert in Naxal affected areas) कर दी है.

शहीदी सप्ताह को लेकर अलर्ट पर थे सुरक्षा बल : छत्तीसगढ़ में नक्सली हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक अपने मारे गए सथियों की याद में शहीदी सप्ताह (Naxalites are celebrating martyrdom week) मनाते हैं. प्रदेश के अन्य जिलों में जगह जगह नक्सलियों ने पर्चे फेंक कर सप्ताह को सफल बनाने की अपील की है. इसे देखते हुए राजनांदगांव जिले में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मोहला, मानपुर, चौकी, छुरिया, साल्हेवारा के अलावा बैस कैम्प सहित बॉर्डर पार के थानों से भी नक्सल मूवमेंट का इनपुट लिया जा रहा है.

शहीदी सप्ताह का अंतिम दिन

यह भी पढ़ें: नक्सलियों का शहीदी सप्ताह: दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बारसूर मार्ग किया जााम

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्चिंग तेज: शहीदी सप्ताह के आखिरी दिन को देखते हुए पुलिस एएसपी नक्सल ऑपरेशन आकाश मरकाम ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थानों और चौकी क्षेत्र में अलर्ट पर जवानों को रहने के लिए कहा था (security forces alert in Naxal affected areas). इसमें एंटी नक्सल ऑपरेशन में काम करने वाले अफसरों से समन्वय बना कर कार्य करने का आदेश दिया गया है.

पुलिस एएसपी नक्सल ऑपरेशन आकाश मरकाम ने बताया कि "नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली शहीद सप्ताह का आयोजन करते हैं. इस पूरे सप्ताह पुलिस नक्सलियों के मूवमेंट पर निगाह बनाई हुई है और क्षेत्र में सर्चिग (Search intensified in border areas) तेज कर दी गई है. इसके साथ ही नये बैस कैम्प में जवानों की अतिरिक्त संख्या बल बढ़ाई गई है. नक्सली हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं. इस दौरान नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं. यही वजह है कि पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. जिससे नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम ना दे सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.